
नारी डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हमला किया है। 18 अगस्त 2025 की सुबह, बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED (बारूदी सुरंग) ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।
कैसे हुआ यह हमला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 17 अगस्त 2025 को DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी। अगले दिन, 18 अगस्त को सुबह सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ। इस धमाके में जवान दिनेश नाग शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हुए।
घायलों की स्थिति स्थिर
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक इलाज देकर बेहतर उपचार के लिए इवेक्यूएट (हेलीकॉप्टर से शिफ्ट) किया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। DRG (जिला रिजर्व गार्ड) की टीम बीजापुर और आसपास के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत माओवादियों के खिलाफ गुप्त जानकारी के आधार पर सर्चिंग की जाती है।
इससे पहले भी मिल चुकी हैं कामयाबियां
7 अगस्त 2025 को इसी जिले में 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें एक पर 24 लाख रुपये का इनाम था। वहीं सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को मुठभेड़ में ढेर भी किया था।
CRPF जवान भी हुए थे हमले का शिकार
कुछ दिन पहले, बीजापुर के मुरडंडा और टीमापुर इलाके में भी नक्सलियों ने CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया था। ये जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर थे और ड्यूटी पूरी कर लौटते वक्त उन पर हमला हुआ।
लगातार नक्सली हमले, लेकिन जवानों की हिम्मत बरकरार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जैसे इलाकों में नक्सली लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं टूटा है। वे लगातार इन उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
सरकार और प्रशासन की ओर से घायल जवानों के इलाज और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।