कोई खास मौका हो तो हम अपने घर को भी बहुत अच्छे से डैकोरेट करते हैं। सिर्फ त्यौहार ही नहीं बल्कि कुछ दिन उससे भी ज्यादा स्पैशल होते हैं। जिसे सारा देश मनाता है, आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस खुशी के मौके पर को मनाने की शुरुआत सबसे पहले घर से ही होनी चाहिए। घर की डैकोरेशन के जरिए भी आजादी के दिन पर हम परिवार और अपने बच्चों कुछ खास फील करवा सकते हैं। ट्राईकलर (Tricolor) यानि नारंगी, सफेद और हरे रंग को थीम बनाकर घर की सजावट की जा सकती है।
चलिए आज हम आपको घर को अलग तरीके से पेंट और सजावट के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप घर को फ्लैग लुक देकर 'आजादी दिवस' को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
आप फर्नीचर, पिल्लो कवर आदि में इन रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कोई स्पैशल डिश जिसमें तीनों रंगों की झलक दिखाई दे को भी सैलिब्रेशन में शामिल किया जा सकता है।
दीवारों को फ्लैग लुक देने के लिए आप ट्राई कलर के फ्रेम या पेटिंग्स का यूज भी कर सकते हैं, जो आपको मार्कीट में आसानी से मिल जाएगी।
आप बच्चे की साइकिल को भी घर की डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं। इसके लिए उनकी साइकिल पर गुब्बारे व तिरंगा लगाकर मेन गेट के पास रख दें।
अगर आपने घर में पार्टी रखी है तो ट्राई कलर के झूमर से घर की सजावट कर सकते हैं।
टेबल डैकोरेशन में भी दिखाएं 'तिरंगे के रंग'
पार्टी व वॉल डैकोरेशन के लिए आप ट्राईकलर (Tricolor) पेपर लड़ी का यूज भी कर सकते हैं।
घर में फ्लैग या तिंरगे से मैच करते रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं जिसके डिजाइन्स आप यहां से ले सकती हैं।
बेडरूम में आजादी के रंग दिखाने के लिए फ्लैग कलर बेड शीट से घर को दें डिफरेंट लुक दें।
फ्लैग वॉच भी है डेकोरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन
आप फ्लैग ड्रीमकैचर (Dream Catcher) से भी आदाजी दिवस पार्टी के लिए डैकोरेशन कर सकते हैं।
प्लांट डैकोरेशन में भी दिखाएं तिरंगे के रंग
अगर घर में पार्टी रखी है तो सजावट के साथ फूड डैकोरेशन पर भी ध्यान दें।