05 NOVTUESDAY2024 12:29:44 PM
Nari

दुल्हन की तरह सजाया गया स्वर्ण मंदिर, श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर हुई अलौकिक आतिशबाजी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Nov, 2020 10:39 AM
दुल्हन की तरह सजाया गया स्वर्ण मंदिर, श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर हुई अलौकिक आतिशबाजी

सोमवार को अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पर्व बहुत चाव के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वर्ण मंदिर को फूलों के साथ सजाया गया और भक्तों की भीड़ भी देखने को मिली। कोरोना काल में पहली बार सिखों के चौथे गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान अलग-अलग शहर के श्रद्धालु माथा टेकने के लिए भी पहुंचे। 

PunjabKesari

लाइटों से सजाया गया स्वर्ण मंदिर

PunjabKesari

स्वर्ण मंदिर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जो श्रद्धालु माथा टेकने वहां जा नहीं पाए उन्होंने तस्वीरों से ही घर बैठे दर्शन किए। श्री हरमंदिर साहिब को लाइटों से सजाया गया लाइटों में इसकी खूबसूरती पर और चार चांद लग गए। 

PunjabKesari

इस खुशी के मौके पर श्रद्धालुओं ने गुरू रामदास जी के जन्मोत्सव के मौके पर दीप जलाकर नमन भी किया।

शानदार आतिशबाजी भी दिखी 

PunjabKesari

इस दौरान शाम के समय यहां खूबसूरत और शानदान आतिशबाजी भी दिखी।  इस दौरान श्री हरमंदिर साहिब में सतनाम वाहेगुरु का नाम गूंज रहा था।  

Related News