17 JULTHURSDAY2025 10:57:39 AM
Nari

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए भी धड़क चुका है हार्दिक पांड्या का दिल, पर शुरू होते ही खत्म हो गया रिश्ता

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Jun, 2025 11:22 AM
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए भी धड़क चुका है हार्दिक पांड्या का दिल, पर शुरू होते ही खत्म हो गया रिश्ता

नारी डेस्क:  हार्दिक पांड्या की गिनती स्टार ऑलराउंडर्स में होती है। खेलों से ज्यादा वह अपने अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पत्नी Natasha से अलग होने के बाद उनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का नाम भी शामिल हो गया है। ईशा ने खुद बताया है कि हार्दिक के कितने करीब है। 

PunjabKesari
तलाक के बाद हार्दिक पांड्या की जिंदगी में ब्रिटिश मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी निकी वालिया की एंट्री हुई थी। एक वक्त ऐसा भी था जब वह एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के काफी करीब आ गए थे। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा-  'हां, कुछ समय के लिए हम दोनों ने बात की थी, हालांकि हमने डेटिंग नहीं की, लेकिन हां हमने कुछ महीनों तक बातचीत की थी। हम इस अजमंजस में थे कि शायद ये काम करेगा या ये काम नहीं करेगा '।  हालांकि यह सब कुछ डेटिंग फेज तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया था इसलिए ये डेटिंग डेटिंग नहीं थी'। 

PunjabKesari
 ईशा गुप्ता ने कहा- 'मुझे उम्मीद थी कि मैं और हार्दिक एक कपल बन सकते हैं लेकिन शायद उनकी किस्मत में ये नहीं था.'। बता दें कि पिछले पांच सालों से स्पेनिश लड़के मैनुअल कैम्पोस गुआलर को डेट कर रही हैं। उन्होंने  कुछ सालों पहले इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब हार्दिक और उनके रिश्ते पर चल रहे अफवाहों पर उन्होंने विराम लगा दिया। 
 

Related News