23 DECMONDAY2024 4:17:59 AM
Nari

Bridal Trend! मॉडर्न दुल्हन ट्राई करें लेटेस्ट Goggles Designs

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Feb, 2021 06:24 PM
Bridal Trend! मॉडर्न दुल्हन ट्राई करें लेटेस्ट Goggles Designs

शादी के दिन दुल्हन के लिए गॉगल का फैशन काफी यूनिक व न्यू है। जिसे फन के लिए भी ट्राई किया जा सकता है। मॉडर्न ब्राइड्स में गॉगल कैरी कर फोटोशूट करवाना या ब्राइडल एंट्री लेने का ट्रेंड खूब चलन में हैं जिसे आप भी अपनी शादी के दिन आजमा सकती हैं और इस खास पल को एन्जॉय कर सकती हैं। इसके अलावा शादी के दिन धूप से आंखों को बचाए रखना चाहती हैं तो गॉगल इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। चलिए आज हम आपको कुछ रियल्स ब्राइड्स दिखाते हैं जिन्होंने अपनी शादी के दिन फन के लिए पहने स्टाइलिश व फनी गॉगल...

PunjabKesari

मेहंदी सेरेमनी पर आप ड्रेस से मैचिंग शेड्स ट्राई कर सकती हैं जो कि थोड़े स्टाइलिश भी हो। 

PunjabKesari

PunjabKesari

फ्लॉवर वर्क वाले सन शेड्स भी काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। 

PunjabKesari

Picture Credit: Bridal Heritage

ओवरसाइज में आप ऐसे सनशेड्स भी ट्राई कर सकती हैं जिनकी शेप चौकोर आकार से डिफरैंट हो। 

PunjabKesari

आप शादी के दिन मैट्रिक्स स्टाइल शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं जिनका ट्रेंड भी खूब है। 

PunjabKesari

कैट आइ शेड्स जिनका डिजाइन्स थोड़ा डिफरैंट हो, ऐसे भी गॉगल ट्राई करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

फन के लिए तो यह शेड्स भी काफी कूल है। 

Related News