चेहरे के निखार बरकरार रखने के लिए महिलाएं हर महीने पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं लेकिन अगर कहीं इंस्टेंट जाना पड़ जाए तो? ऐसे में लड़कियां सोचती हैं कि ऐसा क्या किया जाए जिससे चेहरे पर चमक आ जाए। आपकी इस परेशानी को दूर करते हुए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे सिर्फ 4 मिनट में चेहरे की चमक वापिस आ जाएगी और फेस ग्लो करने लगेगा।
सामग्री
दही- 2 चम्मच
हल्दी- 2 चुटकी
गुलाबजल- कुछ बूंदें
चिरौंजी
कैसे करें तैयार
सबसे पहले इन सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। आप चाहें तो इस पेस्ट में चिरौंजी का पाउडर या फिर चिरौंजी को पीसकर डाल सकती हैं। ध्यान रखें कि चिरौंजी पाउडर थोड़ा दरदरा होना चाहिए।
कैसे करें अप्लाई
इस फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को फेसवाॅश से धो लें ताकि त्वचा पर जमा गंदगी और ऑयल निकल जाए। अब तैयार किए गए फेसपैक को चेहरे व गर्दन में लगाकर 3 से 4 मिनट तक स्क्रब करें। अब पानी से चेहरे को धो लें और कॉटन पैड की मदद से गुलाबजल को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
चेहरे पर लगाएं सीरम
इसके बाद फेस ऑयल या फेस सीरम की दो बूंदें लेकर चेहरे पर 2 मिनट तक मसाज करें। फेस सीरम ना होने पर बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।