09 JANTHURSDAY2025 4:53:55 AM
Nari

फ्लाइट में Ex बॉयफ्रेंड से हुआ गौहर का सामना, चौंकाने वाला था रिएक्शन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Dec, 2020 11:03 AM
फ्लाइट में Ex बॉयफ्रेंड से हुआ गौहर का सामना, चौंकाने वाला था रिएक्शन

एक्ट्रेस और बिग बाॅस 7 की विनर गौहर खान और जैद दरबार क्रिसमस के खास मौके पर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं अब न्यूली ब्राइड गौहर खान अपने काम पर वापिस लौट गई हैं। बीते दिन गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। इस दौरान वह फ्लाइट में एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा गई।

PunjabKesari

ऐसा था कुशाल टंडन का रिएक्शन

भई, अगर आपके सामने आपकी एक्स गर्लफ्रेंड आ जाए तो कैसा होगा आपका रिएक्शन? उसे देखकर या तो आप छुपने की कोशिश करेंगे या फिर उससे हाय/हैलो करेंगे। ऐसा ही कुछ कुशल टंडन के साथ भी हुआ। 

PunjabKesari

एक्स बाॅयफ्रेंड ने दी शादी की बधाई

कुशल टंडन ने इस मुलाकात का वीडियो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, 'मैं अपने होमटाउन जा रहा हूं और देखिए इस दौरान मैं फ्लाइट में किससे मिला मेरी एक पुरानी और अच्छी दोस्त जिनकी अभी शादी हुई है। हम इत्तेफाक से मिले हैं। मैं उन्हें स्टॅक नहीं कर रहा था। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। शादी मुबारक हो गौहर खान। हाय किस्मत।' इसके साथ ही कुशल ने लिखा, 'एक हसीन इत्तेफाक।'

PunjabKesari

बिग बाॅस में परवान चढ़ा था गौहर-कुशल का प्यार

आपको बता दें दोनों बिग बाॅस 7 में दिखाई दिए थे। गौहर खान ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था। इसी सीजन में गौहर और कुशल टंडन की दोस्ती हुई थी। फिर दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया था। लेकिन शो से बाहर आते ही दोनों के बीच का रिश्ता ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। 

PunjabKesari

Related News