दिवाली हिंदू धर्म का सबसे अहम त्योहार है। लोगों हफ्तों पहले ये इस त्योहार की तैयारी करना शुरु कर देते हैं। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसे में माता की कृपा आप पर बनी रहेगी और सारी आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
झाड़ू लगाना
दिवाली से पहले लोग पूरे जोरों-शोरों से घर की सफाी करते हैं। कहते हैं मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान देखकर ही निवास करती हैं। लेकिन आपको सफाई दिवाली की रात से पहले करनी है। दिवाली की रात को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और ना ही घर के बाहर कूड़ा फेंकना चाहिए। ऐसे करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और ऊलटे पांव लौट जाती है।
जुआ खेलना और शराब पीना
कई लोग तो दिवाली खास ताश पार्टूी का आयोजन करते हैं। लेकिन ये मौलिक दृष्टि से सही नहीं है। जुआ खेलना, शराब पीना जैसी चीजें करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और धन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जहां स्त्रियों का सम्मान न हो
मां लक्ष्मी ऐसी जगह में बिल्कुल निवास नहीं करती हैं जहां पर कलह होती है और स्त्रियों सम्मान नहीं होता है। इसलिए दिवाली की रात इन बातों का खास ध्यान रखें।