सुंदर और बेदाग दिखने के लिए लड़कियां बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती है। इसमें फेस पाउडर मेकअप को सेट करने के साथ निखार लाने में मदद करता है। मगर इसे बनाने में हैवी मेटल जैसे कि कैडमियम, अर्सेनिक, लेड, निकेल, मरकरी आदि चीजें इस्तेमाल होती है। ऐसे में फेस पाउडर को लंबे समय तक लगाने से त्वचा खराब होने के साथ स्किन कैंसर होने का खतरा रहता है। मगर आप चाहे तो कैमिकल्स वाले फेस पाउडर की जगह घर पर नैचुरल चीजों से इसे बना सकती है। तो आइए आज हम आपको किचन में मौजूद सिर्फ 3 चीजों से हर्बल फेस पाउडर बनाना सिखाते हैं...
आवश्यक सामग्री
अरारोट पाउडर - 1/2 कप
कोको पाउडर - 1-3 छोटे चम्मच (आप अपने स्किन टोन के मुताबिक से कम या ज्यादा कर सकती हैं।)
जायफल पाउडर - 1-3 छोटे चम्मच (आप अपने स्किन टोन के मुताबिक से कम या ज्यादा कर सकती हैं।)
कोई भी एसेंशियल ऑयल - 2 बूंदें
फेस पाउडर बनाने का तरीका
. सबसे पहले कटोरी में अरारोट पाउडर फेंटे।
. अब इसमें कोको और जायफल पाउडर मिलाएं।
. पाउडर मिलाने के बाद इसमें एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालकर अच्छे से मिक्स करें।
. आपका फेस पाउडर बनाकर तैयार है।
. इसे एयर टाइट कंटेनर में भर कर स्टोर करें।
. इसे कांच के डिब्बे में स्टोर करना ज्यादा फायदेमंद होगा।
तो चलिए अब हम आपको होममेड फेस पाउडर लगाने के फायदे बताते हैं...
अरारोट
. अरारोट त्वचा को मुलायम बनाकर नेचुरल तरीके से फिनिशिंग देगा।
. अरारोट एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है।
. ऐसे में यह स्किन को गहराई से रिपेयर करके दाग-धब्बे, पिंपल्स, काले घेरे की परेशानी से निजात दिलाएगा।
. यह त्वचा को बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है।
जायफल
. जायफल से चेहरे पर धीमी-धीमी खुशबू आएगी।
. जायफल एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में यह स्किन को नुकसान से बचाएगा।
. खासतौर पर गर्मियों में यह काफी फायदेमंद रहेगा।
एसेंशियल ऑयल
. इससे स्किन रिपेयर होती है।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, काले घेरे, पिंपल्स आदि की समस्या दूर होकर चेहरा साफ, निखरा व मुलायम नजर आएगा।