22 DECSUNDAY2024 9:48:12 PM
Nari

SSR CASE: क्या कंगना के खिलाफ हुई सिमी ग्रेवाल? बोलीं- सुशांत की मौत का तमाशा बनाया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Oct, 2020 01:31 PM
SSR CASE: क्या कंगना के खिलाफ हुई सिमी ग्रेवाल? बोलीं- सुशांत की मौत का तमाशा बनाया

सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक बहुत सी बातें सामने आ चुकी हैं। पहले जहां इस केस में साफ नहीं था कि सुशांत की आत्महत्या हुई है या फिर उन्हें मारा गया है लेकिन वहीं अगर सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट की मानें तो इस में हत्या की थ्योरी को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। ऐसे में कुछ स्टार्स इस रिपोर्ट के बाद कंगना रनौत को अपने निशाने पर ले रहे हैं। बात अगर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की करें तो भई शायद उन्होंने भी अब कंगना का साथ छोड़ दिया है। 

PunjabKesari

सिमी ग्रेवाल ने किया ट्वीट

इस संबंध में सिमी ग्रेवाल ने एक ट्वीट किया,' बहुत बढ़िया कदम मुंबई पुलिस उन लोगों को उजागर करने के बारे में जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए नकली और गलत खबरों का प्रसार किया और सुशांत की मौत को तमाशा बनाया।' सिमी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर उन्हीं पर पलटवार किया। 

यूजर ने किया कमेंट

सिमी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,' सॉरी मैम आप भी इसी प्रोपोगेंडा का शिकार हो गईं थी और सुशांत की मौत को अपने मतलब के लिए हत्या करार देने वाली कंगना को बहादुर बता दिया था। यह बहुत दुखद है।'

सिमी ने दिया यूजर का जवाब 

PunjabKesari

सिमी ने यूजर के इस कमेंट को अनदेखा न करके उसका जवाब दिया और कंगना का नाम लिए बिना ट्वीट कर लिखा,' सारा (यूजर का नाम) जिस वक्त सुशांत की मौत की खबर आई थी उस वक्त हम सभी चौंक गए थें। सभी सदमें में थे और किसी को यह समज नहीं आ रहा था कि आखिर यह कैसे हो गया। हमारे पास कोई क्लू भी नहीं था लेकिन जैसे जैसे चीजें सामने आती गई वैसे वैसे यह भी पता चल गया कि एक्टर की मौत को कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के हिसाब से तमाशा बना दिया था, इस बात पर मैं भी गुस्सा हूं।' 

Related News