22 DECSUNDAY2024 9:19:17 PM
Nari

निशा रावल की चोट देख भड़की 'रामायण' की सीता, बोलीं- महिलाओं को जुल्म नहीं सहना चाहिए

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jun, 2021 04:35 PM
निशा रावल की चोट देख भड़की 'रामायण' की सीता, बोलीं- महिलाओं को जुल्म नहीं सहना चाहिए

टीवी के फेमस कपल करण मेहरा और निशा रावल की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। निशा ने करण पर उनके साथ मारपीट करने और उनका सिर दीवार पर मारने का आरोप लगाया है। जबकि करण ने निशा के इन सभी आरोपों को झूठ बताया है। कपल के विवाद पर कई टीवी स्टार्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं अब कपल के घरेलू हिंसा विवाद पर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

PunjabKesari

टीवी सीरियल 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर फेमस हुई दीपिका चिखलिया का कहना है कि उसकी चोट बता रही है कि उसके साथ मारपीट की गई है। एक्ट्रेस ने कहा, 'निशा रावल के चेहरे पर लगी चोट बता रही है कि उसके साथ मारपीट हुई है। उसे उसके पति ने मारा है जो स्वीकार नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि महिलाओं को जुल्म नहीं सहना चाहिए। सही समय आने पर सामने आकर सच बताना चाहिए। जब उनके पति ने पहली बार उन पर हाथ उठाया था तभी निथा को सामने आना चाहिए था।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'अगर वो ऐसा करती तो उनके पति कभी ऐसा नहीं करते। महिलाओं को परिवार और दोस्तों की मदद मिल जाती है। निशा खूबसूरत है और सेल्फ डिपेंडेंट भी है। उसे समाज का डर सता रहा होगा। लड़कियों के यह डर अपने मन से निकाल देना चाहिए।' 

PunjabKesari

बता दें निशा रावल और करण मेहरा के विवाद के बाद से टीवी इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई हैं। जहां एक तरफ इस मामले में कुछ लोग करण का साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ निशा को सही बता रहे हैं। अब इन दोनों में से कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो समय आने पर ही पता चलेगा। 

Related News