23 DECMONDAY2024 5:59:42 AM
Nari

प्रेगनेंसी की बात सुनते ही गुस्से में भड़की दीपिका, मीडिया को सुनाई खरी-खोटी

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 06 Jan, 2020 07:55 PM
प्रेगनेंसी की बात सुनते ही गुस्से में भड़की दीपिका, मीडिया को सुनाई खरी-खोटी

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म छपाक की प्रमोशन में काफी व्यस्त है। फिल्म की प्रमोशन के लिए वह अलग- अलग जगह और शो में जा रही है। इसी दौरान एक इंटरव्यू में दीपिका से उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछा गया तो दीपिका ने नाराज होते हुए मीडिया वालों को करारा जवाब दिया। 

 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार दीपिका से उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछा गया तो दीपिका ने कहा क्या मैं प्रेगनेट नजर आ रही हूं? इतना ही नहीं, जब मैं फैमिली प्लानिंग करुंगी तो मैं आपसे पूछ लूंगी। मैं आपसे परमिशन लेकर ही फैमिली प्लानिंग करुंगी। यह पहली बार नहीं हुआ जब दीपिका ने मीडिया को ऐसा जवाब दिया हो इससे पहले भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म लगाए गए पैसे को लेकर दीपिका ने कहा था कि यह पैसे उनके अपने है न कि रणवीर के। 

PunjabKesari

वहीं अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो 10 जनवरी को दीपिका की फिल्म छपाक आने वाले है जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। वहीं इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी फिल्म आ रही है जिसकी शूटिंग मार्च में शुरु होगी।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News