23 DECMONDAY2024 3:33:33 AM
Nari

खो गया चमकता हुआ सितारा...  सतीश कौशिक के निधन की खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे सेलेब्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Mar, 2023 10:44 AM
खो गया चमकता हुआ सितारा...  सतीश कौशिक के निधन की खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे सेलेब्स

होली की धूम अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि बॉलीवुड में मातम पसर गया है। मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह खबर किसी के लिए भी सदमे से कम नहीं है, क्योंकि एक दिन पहले जो  सतीश होली के जश्न में डूबे हुए थे अब अचानक उनका यूं चले जाना बहुत खल रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स तो विश्वाश ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनके चहेते सतीश जी हमेशा- हमेशा के लिए उनसे दूर हो गए हैं। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि  सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह दुख भरी खबर सांझा की। खेर ने ट्वीट में लिखा- ‘‘मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।'' 

PunjabKesari
कंगना ने ट्वीट किया कि- ‘‘इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई। वह मेरी काफी हौसलाअफजाई करते थे... एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक। सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे। ‘इमरजेंसी' में उनके साथ करके काफी अच्छा लगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।'' 

PunjabKesari
सिंगर कैलाश खेर ने दुख जताते हुए लिखा- एक और उत्कृष्ट मंच/पर्दे का सितारा बुझ गया। सतीश कौशिक  जी अब हमारे मध्य नहीं रहे. परमेश्वर उनकी आत्मा को सद्गति दें। बहुत अच्छे कलाकार थे, कुछ ही दिन पहले मुम्बई एयरपोर्ट के #Lounge प्रतीक्षा गृह में इतने प्रेम वात्सल्य से मिले। 

PunjabKesari
रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूँजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

PunjabKesari

मधुर भंडारकर को तो इस खबर पर विश्वाश हीं नहीं हो रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड हूं. वो वाइब्रेंट, फुल फुल ऑफ लाइफ और एनर्जेटिक थे। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बहुत याद किया जाएगा. उन्होंने लाखों लोगों को एडमायर किया. उनके फैमिली मेंबर्स को मेरी संवेदनाएं। 

PunjabKesari


 अभिनेता-निर्देशक सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा कि फिल्म ‘मंडी' के उनके सह-कलाकार कौशिक का निधन हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘स्तष्ब्ध हूं, दिल टूट गया है...सतीश कौशिक नहीं रहे। हम लोगों में से कई उनसे ‘मंडी' की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे। वह हंसमुख और खुशमिज़ाज इंसान थे। विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है कि वह नहीं रहे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सतीश। आपकी बहुत याद आएगी।'' 

PunjabKesari

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया- ‘‘बेहद विनम्र, दयालु और प्यार करने वाले इंसान। हमेशा खुशहाल और मुस्कुराते रहने वाले। हमारे फिल्म जगत को एक बड़ी क्षति। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, सतीश अंकल। हम सब आपको याद करेंगे।'' 

 

Related News