नारी डेस्क: जब भी घर की सजावट की बात आती है, तो फर्श की खूबसूरती पर खास ध्यान दिया जाता है। अक्सर लोग कार्पेट और रग्स को एक ही चीज़ समझ लेते हैं, जबकि इंटीरियर डिजाइन की दुनिया में दोनों बिल्कुल अलग होते हैं। अगर आप अपने घर को स्टाइलिश और आलीशान लुक देना चाहते हैं, तो इन दोनों के बीच का फर्क समझना बहुत जरूरी है। घर के लिए फर्श कवरिंग खरीदते समय सही जानकारी न होने पर गलत चुनाव हो सकता है। इससे न सिर्फ कमरा छोटा दिखने लगता है, बल्कि सजावट का बजट भी बिगड़ सकता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि किस कमरे के लिए कार्पेट बेहतर है और कहां रग्स का इस्तेमाल सही रहेगा।
साइज और कवरेज में फर्क
कार्पेट आमतौर पर वॉल-टू-वॉल होते हैं, यानी पूरे कमरे का फर्श ढक देते हैं। इन्हें फर्श पर स्थायी रूप से लगाया जाता है। वहीं रग्स आकार में छोटे होते हैं और फर्श के किसी खास हिस्से को ही कवर करते हैं, जैसे सोफे के नीचे, सेंटर टेबल के पास या बेड के किनारे।

लगाने का तरीका
कार्पेट लगाने के लिए प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इसे फर्श पर चिपकाया या कीलों से फिक्स किया जाता है। एक बार लगने के बाद इसे हटाना आसान नहीं होता। इसके उलट रग्स बहुत सुविधाजनक होते हैं। इन्हें आप जब चाहें बिछा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आसानी से हटा सकते हैं। एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना भी बेहद आसान होता है।
सफाई और देखभाल
कार्पेट फिक्स होने के कारण इन्हें साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए पावरफुल वैक्यूम क्लीनर या प्रोफेशनल स्टीम क्लीनिंग की जरूरत पड़ती है। रग्स की सफाई काफी आसान होती है। इन्हें उठाकर झाड़ सकते हैं या घर पर ही धो सकते हैं। छोटे होने की वजह से इनका रखरखाव भी कम खर्चीला होता है।
कीमत और बजट
कार्पेट पूरे कमरे को कवर करता है, इसलिए इसमें ज्यादा मटेरियल लगता है और इंस्टॉलेशन का खर्च भी ज्यादा होता है। वहीं रग्स हर बजट में उपलब्ध होते हैं। आप चाहें तो कम कीमत में भी स्टाइलिश रग्स खरीद सकते हैं। कम खर्च में लग्जरी लुक पाने के लिए डिजाइनर रग्स एक अच्छा विकल्प होते हैं।

स्टाइल और लचीलापन
रग्स होम डेकोर में स्टेटमेंट पीस की तरह काम करते हैं। मौसम या ट्रेंड के अनुसार आप इन्हें बदल सकते हैं, जैसे सर्दियों में मोटा शैग रग और गर्मियों में हल्का जूट रग। कार्पेट के साथ यह सुविधा नहीं मिलती। एक बार कार्पेट लगने के बाद कमरे का लुक लंबे समय तक वैसा ही रहता है। आजकल आलीशान घरों में हार्डवुड फ्लोर के ऊपर खूबसूरत रग्स बिछाने का चलन काफी बढ़ गया है।
गर्माहट और साउंड इन्सुलेशन
ठंडे इलाकों में रहने वालों के लिए कार्पेट काफी फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये पूरे फर्श को गर्म रखते हैं और कमरे में शोर भी कम करते हैं। रग्स भी पैरों को आराम देते हैं, लेकिन इनका असर सिर्फ उसी जगह तक सीमित रहता है जहां इन्हें बिछाया गया हो।

सही चुनाव कैसे करें?
अगर आपको पूरे कमरे में गर्माहट, साउंडप्रूफिंग और स्थायी लुक चाहिए, तो कार्पेट बेहतर विकल्प है। वहीं अगर आप कम बजट में स्टाइल, बदलाव और फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं, तो रग्स आपके लिए सही रहेंगे। सही जानकारी और समझदारी से किया गया चुनाव आपके घर को बिना ज्यादा खर्च किए भी शानदार और आलीशान बना सकता है।