02 MAYTHURSDAY2024 1:38:43 AM
Nari

कोरोना के खिलाफ जंग में अमेरिका ने दी जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 May, 2021 06:30 PM
कोरोना के खिलाफ जंग में अमेरिका ने दी जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी

देश में फैल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस बीच दुनियाभर के देशों में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। लोगों को इस समय कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। वहीं अब ब्रिटेन के मेडिसिन रेग्युलेटर ने जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी मिलने के साथ ही अब ब्रिटेन में कुल चार कोरोना वैक्सीन्स की डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन का सरकार 2 करोड़ डोज का ऑर्डर कर रही है। 

PunjabKesari

जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वैकिसीन की खासियत- 

जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोरोना वैक्सीन अगर किसी को लगाई जाती है तो उसके 28 दिनों के बाद अगर वह कोरोना वायरस की चपेट में आ भी जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मौत से भी बचा जा सकेगा। जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ही दी जाती है। कंपनी के अनुसार इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में तीन महीने तक रखा जा सकता है इसके अलावा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर इसे दो साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है। 

Related News