26 DECTHURSDAY2024 4:28:19 PM
Nari

58 साल के हुए किंग खान, सिद्धार्थ-काजोल समेत इन Actors ने किया शाहरुख को बर्थडे विश

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Nov, 2023 04:29 PM
58 साल के हुए किंग खान, सिद्धार्थ-काजोल समेत इन Actors ने किया शाहरुख को बर्थडे विश

बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर के इस खास दिन पर उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सारे बी-टाउन सेलेब्स भी किंग खान को जन्मदिन देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं किन-किन सेलेब्स ने किंग खान को बधाई दी है....

जवान के डायरेक्टर ने दी बधाई 

शाहरुख के साथ जवान में काम कर चुके फिल्म डॉयरेक्टर एटली ने किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी है। डायरेक्टर ने किंग खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एटली ने लिखा कि- 'मेरे प्यारे सर को जन्मदिन मुबारक हो लव यू सर।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Atlee Kumar (@atlee47)

सोनू सूद 

गरीबों का मसीहा कहलाए जाने वाले एक्टर सोनू सूद ने किंग खान को बधाई देते हुए लिखा कि - 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।' 

PunjabKesari

सायरा बानो

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने शाहरुख के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है। इस नोट के जरिए उन्होंने किंग खान पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। 

PunjabKesari

सिद्धार्थ मल्हौत्रा 

एक्टर सिद्धार्थ मल्हौत्रा ने अपने साथ शाहरुख की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि - 'जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख सर, हमेशा ऐसा चमकते रहो बहुत सारा प्यारा और सम्मान आपके लिए हमेशा सर। '

PunjabKesari

कियारा अडवाणी 

कियारा ने शाहरुख की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि - जन्मदिन मुबारक हो किंग बहुत-बहुत बहुत ज्यादा प्यार।' 

PunjabKesari

अजय देवगन

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने किंग खान को बर्थडे वि'श करते हुए लिखा कि- 'आपको एक और अच्छे व बेहतरीन साल के लिए शुभकामनाएं। जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख।'

PunjabKesari

काजोल 

शाहरुख के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिलवाले, कुछ कुछ होता है में नजर आ चुकी काजोल ने भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा कि -'आपको एक शानदार साल की शुभकामनाएं। मुझे पता है कि यह  साल आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है।'

PunjabKesari

कमल हासन 

एक्टर कमल हासन ने किंग खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि - 'बॉलीवुड के बादशाह और मेरे दोस्त शाहरुख खान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका करिश्मा, प्रतिभा और आकर्षण आपकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह ही दुनियाभर में आपके फैंस को खुश करता है। आपका यह दिन प्यार, हंसी और खुशी से भरा रहे। 

करीना कपूर 

एक्ट्रेस करीना ने शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि - 'जन्मदिन मुबारक हो किंग आप ऐसे ही हमेशा चमकते रहो।'  

'PunjabKesari

फराह खान 

डॉयरेक्टर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख के फैंस उनका अभिवादन करने के लिए एक्टर के घर के बाहर मन्नत पहुंचे हैं। वहीं इस वीडियो में किंग खान फैंस को हाथ हिल्लाते हुए जन्मदिन की बधाई देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन दिया कि - 'क्या आप आज राज अच्छा महसूस कर सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो एस आरके।' 

Related News