23 DECMONDAY2024 2:48:46 AM
Nari

लौट रहा बंजारन लुक, Black Metal Choker से लगाए फैशन में तड़का

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 02 Feb, 2021 12:24 PM
लौट रहा बंजारन लुक, Black Metal Choker से लगाए फैशन में तड़का

समय चाहे मॉर्डन है लेकिन फैशन वो ही पुराने दौर का वापिस आ रहा है। आप देख लीजिए पहले कहां फिट जीन्स का ट्रेंड था लेकिन अब खुली-खुली जीन्स का ट्रैंड वापिस आ गया है। इसी तरह उस दौर का ज्वेलरी फैशन ट्रेंड भा वापिस लौट रहा है। आपको याद होगा जब आस-पास की महिलाएं ब्लैक मैटल में ज्वैलरी पहनती थी इस लुक को बंजारन लुक कहा जाता है जो आज भी वापिस लौट रहा है। आज कल सोने की ज्वेलरी या फिर ट्रेंडी नेकलेस की जगह ब्लैक मैटल ज्वैलरी को लड़कियां ज्यादा पसंद कर रही हैं। यानि कि एक तरीके से  आर्टिफिशियल ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही है।

आजकल ट्रेंड में तो ब्लैक मैटल चोकर नेकलेस हैं जिन्हें आप जीन्स और ट्रेडशिनल दोनों के साथ वियर कर सकती हैं तो चलिए आपको इसके कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं।  

PunjabKesari

ड्रेस के साथ आप ब्लैक मैटल चोकर ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मल्टी शेड्स चोकर भी बेस्ट लगेगा क्योंकि यह आप की हर ड्रेस के साथ सूट करेगा। 

PunjabKesari

आपको फुल नेक के साथ लगा हुआ चोकर नहीं पसंद तो आप हेगिंग भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

सूट के साथ भी आप सिंपल ब्लैक मेटल का यह नेकपीस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

डिजाइनिंग को पसंद करती हैं तो इस तरह चोकर खरीदें। 

PunjabKesari

सिंपल साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए आप सिंपल चोकर पहन लें इससे आपकी लुक काफी अच्छी लगेगी। 

PunjabKesari

अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

चोकर के साथ मैचिंग एयररिंग्स भी ट्राई करें।

PunjabKesari

सिंपल साड़ी के साथ भी काफी अच्छे लगेंगे। 

PunjabKesari

वेस्टर्न लुक को भी चार चांद लगाती हैं ब्लैक मैटल चोकर। 

PunjabKesari

आप इसे कुर्ती के साथ भी ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

राउंड शेप और एक दम गले के साथ लगा हुआ चोकर एक दम अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

यह चोकर देखने में चाहे वर्क वाले लग रहे हैं लेकिन यह काफी हल्के होते हैं इससे आपकी स्किन पर भी रैशिज या रेडनेस नहीं होगी। 

 

PunjabKesari

डोरी वाले चोकर भी आप पर खूब जचेंगे। 

Related News