07 OCTMONDAY2024 5:32:21 PM
Nari

भोली भाली सी दिखने वाली भूमिका चावला बनी जलपरी, लोग बोले-  'निर्जरा' संस्कार भूल गई

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Jan, 2022 01:58 PM
भोली भाली सी दिखने वाली भूमिका चावला बनी जलपरी, लोग बोले-  'निर्जरा' संस्कार भूल गई

फिल्म 'तेरे नाम'  में सलमान खान की हीरोइन रहीं भूमिका चावला का भोला- भाला चेहरा आज भी सभी काे याद है। इस फिल्म में मासूम निर्जरा की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।  पहली ही फिल्म से जबरदस्त सफलता पाने के बाद भूमिका धीरे धीरे फिल्मों में फ्लॉप होने लगीं और उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।


लंबे वक्त से पर्दे से दूर रह रही भूमिका अब काफी बदल गई है। भाली दिखने वालीं भूमिका अब बोल्ड बाला बन चुकी हैं,  यकीन नहीं आ रहा है तो उनकी लेटेस्ट तस्वीरें एक बार जरुर देख लें। उन्होंने साेशल मीडिया पर बिकनी का वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari
वीडियो में वह ब्लैक बिकनी पहनकर पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं।  जलपरी की तरह पैनी में तैरती भूमिका को देख लोग काफी हैरान है। एक यूजर ने इस वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा- तेरे नाम की 'निर्जरा' संस्कार भूल गई है। 

PunjabKesari
बता दें कि  सलमान के साथ डेब्यू करने के बावजूद भूमिका बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो पाईं। फिल्मों में सक्सेस न मिलने के बाद उन्होंने 2007 में अपने ही योग टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली थी। 

PunjabKesari
 

Related News