12 JANSUNDAY2025 10:50:51 AM
Nari

एंग्री यंग मैन आर्यन खान के दिखे बदले से मिजाज! इस एक्ट्रेस के साथ खुलकर हंसते- खिलखिलाते आए नजर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Apr, 2023 05:22 PM
एंग्री यंग मैन आर्यन खान के दिखे बदले से मिजाज! इस एक्ट्रेस के साथ खुलकर हंसते- खिलखिलाते आए नजर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं, लेकिन उनकी मीडिया के सामने गंभीर सी इमेज बनी हुई है क्योंकि वो मीडिया के सामने कभी कोई इमोशन नहीं दिखाते हैं।  लेकिन हाल ही में आर्यन खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रही है जो कि किसी मैच की है। इस मैच में शाहरूख खान के लाडले के मिजाज बदले हुए से दिखे। वो अच्छे मूड में थे और खुलकर मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान वहां अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

आर्यन खान-अनन्या पांडे का पुराना वीडियो हुआ वायरल

दोनों एक साथ बैठे हैं और वीडियो में आर्यन अनन्या से जमकर बातें करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आर्यन का मूड काफी अच्छा लग रहा है और उनके चेहरे पर स्माइल भी देखी जा सकती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की इस पर ढेरों सारे मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। Koimoi के पेज से शेयर  हुई इस वीडियो में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Koimoi.com (@koimoi)

आर्यन  अनन्या को कर चुके हैं इग्नोर 
फैंस इसलिए भी हैरान है आर्यन के ड्रग्स केस के बाद एक वीडियो सामने आया था, जो कि 'मजा मा' की मूवी स्क्रीनिंग की था। इसी दौरान आर्यन बिना अनन्या की तरफ देखे या बात किए सामने से निकलते दिखाई दिए थे तो लोगों को लगा था दोनों के बीच दरार पैद हो गई है या शायद दोनों दोस्त नहीं हैं। लेकिन अब ये वीडियो कुछ और ही कहानी बता रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लोग जमकर दे रहे रिएक्शन

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आर्यन यहां बहुत खुश दिख रहा है" तो एक अन्य ने लिखा है, "क्या मैंने उसके चेहरे पर खुशी देखी?"

 

PunjabKesari

एक और ने लिखा है, "अब वो लोग कहां हैं जो कहते हैं कि आर्यन अनन्या को इग्नोर करता है"।

PunjabKesari

 

एक और यूजर ने लिखा है, "मर्द सिर्फ अपनी पंसदीदा औरत के सामने मुस्कुरता है "।

 

PunjabKesari

बता दें कि इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

PunjabKesari

Related News