28 DECSATURDAY2024 1:10:51 AM
Nari

शो में कपिल शर्मा के आगे झुके अक्षय कुमार, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 10 Aug, 2021 09:43 AM
शो में कपिल शर्मा के आगे झुके अक्षय कुमार, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

टीवी पर बहुत जल्द काॅमेडी शो द कपिल शर्मा शो शुरू होने जा रहा है। वहीं इस बीच दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म होगा। बता दें कि इस नए सीजन में बतौर पहले गेस्ट बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानि की अक्षय कुमार होंगे। वहीं इस बीच शो के टेलीकास्ट होने से पहले  दोनों सोशल मीडिया पर  एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए देखे गए। 

दरअसल,  कपिल ने अपने शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अक्षय कुमार उनके पैर छूते दिख रहे थे। कपिल ने कैप्शन में लिखा था कि अक्षय अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। इस फोटो पर अक्षय ने भी कमेंट सेक्शन में ऐसा जवाब दिया कि कपिल की बोलती बंद हो गई।

PunjabKesari

बता दें कि कपिल के शो में अक्षय अपनी फिल्म ‘बेलबॉटम’ का प्रमोशन करने पहुंचे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय ने कपिल के पैर छुए बस फिर क्या था तस्वीर पर कपिल ने लिखा- ‘सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म बेलबॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए।‘ 

जवाब में अक्षय कुमार ने कपिल को ट्रोल करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘और आशीर्वाद के बाद श्री अक्षय कुमार, श्री कपिल शर्मा का दिमाग उनके घुटने में ढूंढते हुए।‘ 

अक्षय के इस कमेंट पर फैंस ने भी ली चुटकी
अक्षय के इस कमेंट पर फैंस का दिल आ गया। एक फैन ने लिखा- ‘छा गए गुरु।‘ एक ने कपिल को कहा- ‘क्यों भाई आ गया स्वाद।‘ एक यूजर ने लिखा- ‘खुश हो गए जवाब से।‘ 

PunjabKesari

ट्विटर पर भी ले चुके हैं अक्षय, कपिल की क्लास
इतना ही नहीं अक्षय ने इससे पहले कपिल की ट्विटर पर क्लास लगाई थी दरअसल, कपिल ने ‘बेलबॉटम’ के ट्रेलर की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था। इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए लिखा- 'जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, शुभकामनाएं भेजी, उसके पहले नहीं। मिलकर तेरी खबर लेता हूं।‘

इसी महीने टीवी पर प्रसारित होगा 'द कपिल शर्मा शो'
 वहीं बता दें कि द कपिल शर्मा शो इसी महीने से टीवी पर प्रसारित होगा। हाल ही में एक टीजर भी आया था जिसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह सहित अन्य  कलाकार नजर आए थे। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Related News