25 APRTHURSDAY2024 11:40:05 AM
Nari

होली के रंगों ने कर दी है स्किन ड्राई तो लगाएं ये Facepack, त्वचा के रुखेपन से मिलेगा छुटकारा

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 Mar, 2023 11:58 AM
होली के रंगों ने कर दी है स्किन ड्राई तो लगाएं ये Facepack, त्वचा के रुखेपन से मिलेगा छुटकारा

कल पूरे भारत में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है। सभी ने जमकर होली खेली है लेकिन त्वचा पर रंग लगने के कारण यह ड्राई होने लगती है। ऐसे में स्किन को स्पेशल देखभाल की जरुरत होती है। इसके अलावा कई बार तो रंग इतने पक्के होते हैं कि इन्हें साफ करते-करते ही त्वचा रुखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में आप स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

चने और नींबू से बना फेस मास्क 

त्वचा की ड्राईनेस दूर करने के लिए आप चने और नींबू से बना फेस मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन का ग्लो भी वापस आएगा और यह फेस मास्क त्वचा के लिए काफी फायदेमंद भी रहेगा। नींबू में विटामिन-सी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा चने भी फाइबर, विटामिन, मिनरल्स से भरपूर होते हैं। ऐसे में आप इससे तैयार फेसपैक त्वचा पर लगा सकते हैं।

सामग्री 

चने की दाल - 2 चम्मच 
नींबू का रस - 1 चम्मच 
गुलाब जल - 8-10 बूंदें
शहद - 1/2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले आप चने को पानी में रातभर भिगोकर रख दें। 
. अगले दिन जैसे यह फूल जाएं तो इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। 
. फिर इसमें नींबू का रस, शहद, गुलाब जल डालकर मिला लें। 
. फेसमास्क बनकर तैयार है। 5 मिनट के लिए इसे ढककर रख दें। 

कैसे लगाएं चेहरे पर? 

. सबसे पहले चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. फिर तौलिए से चेहरा सुखाएं और फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। 
. 20 मिनट तक फेस मास्क चेहरे पर लगा रहने दें। 
. तय समय के बाद पानी के साथ चेहरे की मसाज करते हुए 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। 
. इसके बाद चेहरा सादे पानी से धो डालें। 

PunjabKesari

फेस मास्क के फायदे 

. यह फेस मास्क आपकी त्वचा को अंदर से साफ करके मॉइश्चर बनाए रखने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

. इसके अलावा नींबू में ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जो स्किन को नैचुरली ग्लो बनाए रखने में मदद करते हैं। 

. डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस फेस मास्क का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

. स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी यह फेस मास्क बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। 

Related News