22 DECSUNDAY2024 5:06:42 PM
Nari

Rakhi Sawant की लव स्टोरी में नया मोड़, BF की एक्स गर्लफ्रेंड ने कहा- आदिल से रहो दूर

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 May, 2022 04:51 PM
Rakhi Sawant की लव स्टोरी में नया मोड़, BF की एक्स गर्लफ्रेंड ने  कहा- आदिल से रहो दूर

हमेंशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सांवत के रिलेशनशिप में नया मोड़ आ गया है। राखी के नए बाॅयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी की एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने और आदिल के  रिलेशन को लेकर कई खुलासे किए हैं। 

PunjabKesari

आदिल से दूर रहे राखी - रोशनी

टाईम्स आफ ईंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,आदिल की एक्स गर्लफ्रैंड रोशिना डेलावरी ने  फोन के जरिए अपने और आदिल के रिलेशन के बारे में राखी को बताया और साफ कहा कि आदिल मेरा बाॅयफ्रेंड है और वह उनसे तकरीबन 4 साल से डेट कर रही है।अच्छा होगा कि वह आदिल से दूरी बना के रखें।

PunjabKesari

अब मेरे रिलेशन में नहीं है रोशनी-आदिल

सूत्रों के मुताबिक रोशनी के फोन आने के बाद राखी ने आदिल से फोन पर  इस बात का जिक्र किया।आदिल ने जवाब देते हुए कहा कि रोशनी मेरी एक्स गर्लफ्रैंड है। पर अब मेरा उससे कोई रिश्ता नही है।

आपको बता दें कि राखी सांवत की जिन्दगी में उतार चढ़ाव आना कोई नयी बात नहीं हैं।लेकिन फिर भी वह कभी भी  घबराती नहीं है।जब भी कभी उनकी लाईफ पटरी पर आने वाली होती है ।ऐसा कुछ ना कुछ हो ही जाता है। 

Related News