फगवाड़ा: फगवाड़ा की पॉश कालोनी गुरु हरगोबिन्द नगर में कथित तौर पर दो पक्षों में आपसी किसी बात को लेकर मारपीट होने की सूचना मिली है। घायलों में पिता-पुत्र शामिल है कि पहचान हिमांशु चोपड़ा पुत्र राकेश चोपड़ा व राकेश चोपड़ा पुत्र केवल कृष्ण दोनों वासी गुरु हरगोबिन्द नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है, को इलाज हेतु सिविल अस्पताल लाया गया है।
पीडितों का आरोप है कि उनकी यह दशा उनके पड़ोसियों ने की है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस जांच का दौर जारी है। देर रात तक पुलिस थाना सिटी में पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई पुलिस केस रजिस्टर नहीं किया गया है।