18 JANSUNDAY2026 6:36:36 PM
Nari

‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर हुआ था बड़ा हादसा, बाल- बाल बची थी रवि किशन की जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Jan, 2026 05:03 PM
‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर हुआ था बड़ा हादसा, बाल- बाल बची थी रवि किशन की जान

नारी डेस्क:  फिल्म‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन'का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक दशक से ज्यादा समय तक टीवी पर दर्शकों को गुदगुदाने के बाद,‘भाबीजी घर पर हैं'अब अपनी दुनिया को और बड़ा करते हुए अपनी आने वाली थिएट्रिकल फिल्म‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन'के साथ तैयार है। अब हाल ही में इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आइ है, जिसे सुन लोग हैरान रह गए। 

PunjabKesari
ट्रेलर के लॉन्च के दौरान आसिफ शेख ने एक भयानक घटना का जिक्र करते हुए कहा-  ‘हम नई जगह पर शूटिंग के लिए पहुंचे थे, रवि किशन और मैं साथ बैठकर कॉफी पी रहे थे। हमारे बीच बहुत कम जगह थी तभी अचानक एक बहुत बड़ा पेड़ टूटकर हमारे बिल्कुल बीच में आ गिरा। अगर वो पेड़ हममें से किसी एक पर गिरता, तो बड़ा हादसा हो सकता थी। उन्होंने कहा- हमारी तो चटनी ही बन जाती हम दोनों  दोनों काफी डर गए थे। 

PunjabKesari
रवि किशन ने कहा कि उस पेड़ का वजन कम से कम 500 किलो रहा होगा, जब वह गिरा, तो उसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरा सेट कांप गया।  रवि किशन ने बताया कि इस हादसे में उनके कंधे पर चोट भी आई थी। बताया गया कि इलाज कराने के बाद रवि वापस लौटे और बोले- चलो शूटिंग शुरू करते हैं।   ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' को जी सिनेमा, संजय कोहली और बिनैफर कोहली ने प्रोड्यूस किया है और ज़ी स्टूडियोज़ व संजय कोहली ने इसे प्रस्तुत किया है। 

PunjabKesari
इस फिल्म में शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर, रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगे।  रवि किशन ने कहा- 'जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बहुत खुश हो गया, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि यह कोई आम कॉमेडी नहीं है।‘भाबीजी घर पर हैं!'एक कल्ट शो है और फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। सेट पर सभी के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग बन गई।  ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' 06 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
 

Related News