14 JANTUESDAY2025 1:30:12 AM
Nari

Bollywood की 6 दुल्हनें जो रही साल 2024 की Best Bride

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 Dec, 2024 04:27 PM
Bollywood की 6 दुल्हनें जो रही साल 2024 की Best Bride

नारी डेस्क: इस साल (2024) सिर्फ यह नहीं था कि किसने किस पार्टी या इवेंट पर क्या पहना, बल्कि यह भी था कि हमारी पसंदीदा एक्ट्रेसेस अपने 'हैप्पिली एवर आफ्टर' की ओर बढ़ते हुए दिखाई दी।बॉलीवुड में शादियां एक बिग फैट इवेंट की तरह होती हैं, जहां हमारी पसंदीदा एक्ट्रेस का दुल्हन वाला लुक हमेशा हमारा ध्यान खींचता है और हमारा दिल जीत लेता है। ट्रेडिशनल साड़ियों से लेकर मॉडर्न लहंगे तक, बी टाउन की एक्ट्रेस सांस्कृतिक विरासत और न्यू ऐज फैशन का मिश्रण दिखाना जानती हैं।अदिति राव हैदरी से लेकर शोभिता धुलिपाला तक, इन्होंने अपनी शादी में एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेस पहनें, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साल 2024 में किस सेलिब्रिटी का ब्राइडल लुक सबसे बेहतरीन रहा।

अदिति राव हैदरी का रॉयल लुक

अदिति राव हैदरी ने भी कुछ समय पहले एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी की। उनके दो ब्राइडल लुक चर्चा में रहे,अपनी ट्रेडिशनल टेम्पल वेडिंग में अदिति ने गोल्डन और आइवरी कलर का साउथ इंडियन स्टाइल का लहंगा कैरी किया था और वहीं दूसरे ब्राइडल लुक में उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का रेड कलर का लहंगा पहना, जिसके साथ कुंदन की ज्वेलरी पेयर की थी।

PunjabKesari

सोनाक्षी सिन्हा का क्लासी ब्राइडल लुक

दबंग गर्ल ने अपना ब्राइडल लुक को एकदम मिनिमल रखा। अपने इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए, उन्होंने अपनी मां की 44 साल पुरानी आइवरी साड़ी पहनी। इस साड़ी पर खूबसूरत कढ़ाई थी और इसे ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल किया गया था। सोनाक्षी ने साड़ी के साथ एक हाफ-स्लीव ब्लाउज पहना, जिसमें स्कूप नेक लाइन थी और सोनाक्षी ने अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने।

PunjabKesari

शोभिता धूलिपाला का कांजीवरम साड़ी ब्राइडल लुक

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ 4 दिसंबर को शादी की, उनका ब्राइडल लुक साउथ इंडियन कल्चर से इंस्पायर्ड था। उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी और उसके साथ गोल्ड ट्रेडिशनल ज्वेलरी पेयर की,उनकी साड़ी में हेम पर सोने की कढ़ाई और चमकदार फैब्रिक था, जो पूरी तरह से साउथ इंडियन वाइब्स दे रहा था। उन्होंने इसे एक सोने के हाफ-स्लीव ब्लाउज के साथ पहना, जिसमें फैब्रिक पर बारीक डिजाइन बने थे। जैसा तेलुगू दुल्हन पहनती हैं।

PunjabKesari

राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगीं। अपनी शादी में उन्होंने एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेस पहनी। शादी में उन्होंने व्हाइट और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें रेड कलर का बॉर्डर दिया हुआ था। इसके साथ उन्होंने एक रेड कलर की एडिशनल चुन्नी भी पहनीं। उनका ब्राइडल लुक बेहद ही खूबसूरत था और उन्होंने अपनी बहन की शादी की ज्वेलरी कैरी की थी, इस पोलकी ज्वेलरी में वह बेहद ही खूबसूरत लगीं।

PunjabKesari

रकुल प्रीत सिंह का एलीगेंट ब्राइडल लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को एक्टर जैकी भगनानी के साथ 7 फेरे लिए।रकुल ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की कलेक्शन से पेस्टल और आइवरी रंग के कस्टम लहंगे में दुल्हन बनी। अपने खास दिन के लिए, उनके लहंगे में बेहतरीन हाथ से की गई फ्लोरल की कढ़ाई थीं। उन्होंने इसे शीयर ट्यूल स्लीव्स और क्रिस्टल से सजे ब्लाउज़ के साथ पहना था।

PunjabKesari

सुरभि चंदना का पेस्टल ब्राइडल लुक

पेस्टल रंग नया नहीं है, लेकिन सुरभि चंदना का इस ट्रेंड पर अंदाज जादुई था। उनकी पेस्टल पिंक लहंगा में टोन-ऑन-टोन कढ़ाई थी, जो हल्की होने के बावजूद यूनिक थी।जो चीज़ सच में उनके लुक को खास बना रही थी, वह थी उनके एक्सेसरीज का चुनाव। मोती जड़े चोकर ने उनके आउटफिट को एक क्लासिक लुक दिया।

PunjabKesari

 

Related News