23 DECTUESDAY2025 7:19:49 AM
Photo Gallery

Tulip Garden के रंग-बिरंगे फूलों से किसी को भी हो जाए प्यार

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 29 Mar, 2025 08:00 PM
  • Caption
  • एशिया का सबसे बड़ा कश्मीर का प्रतिष्ठित ट्यूलिप गार्डन, जनता के लिए खोल दिया गया
  • स उद्यान में 74 किस्मों में 1.70 मिलियन से अधिक ट्यूलिप प्रदर्शित हैं,
  • श्रीनगर की मशहूर डल झील और ज़बरवान हिल्स के बीच स्थित 52.5 हेक्टेयर में फैला इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन रंगबिरंगा दृश्य पेश करता है।
  • 90 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला ये गार्डन देखने में इतना सुंदर है कि यहां बार-बार आने का मन करेगा।
  • इसकी खासियत यह है कि यहां पर ट्यूलिप की  70 से ज्यादा किस्में देखने को मिलती है।
Caption

Related Gallery