Caption
एशिया का सबसे बड़ा कश्मीर का प्रतिष्ठित ट्यूलिप गार्डन, जनता के लिए खोल दिया गया
स उद्यान में 74 किस्मों में 1.70 मिलियन से अधिक ट्यूलिप प्रदर्शित हैं,
श्रीनगर की मशहूर डल झील और ज़बरवान हिल्स के बीच स्थित 52.5 हेक्टेयर में फैला इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन रंगबिरंगा दृश्य पेश करता है।
90 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला ये गार्डन देखने में इतना सुंदर है कि यहां बार-बार आने का मन करेगा।
इसकी खासियत यह है कि यहां पर ट्यूलिप की 70 से ज्यादा किस्में देखने को मिलती है।