23 DECTUESDAY2025 9:19:14 AM
Photo Gallery

ईद पर ट्राई करें ये Stylish Outfits

  • Edited By Palak Dalia,
  • Updated: 09 Apr, 2024 05:49 PM
  • ईद पर अगर आप सूट पहनना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर का यह व्हाइट गोल्डन वर्क शरारा सूट वियर कर सकती हैं।
  • अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और यह आपकी पहली ईद है तो हिमांशी का यह मैरुन सूट भी बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
  • सारा अली खान का यह टिश्यू वर्क सूट भी परफेक्ट रहेगा। इसके साथ चोटी और डॉर्क मेकअप में आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
  • अदा खान का यह पर्पल शरारा सूट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • अगर आप सिंपल ब्लैक कलर की फ्रॉक पहनना चाहती हैं तो गौहर खान की यह ब्लैक गोल्डन वर्क फ्रॉक वियर कर सकती हैं।
  • हिना खान का यह व्हाइट सूट भी अच्छा है। इसके साथ पिंक कलर का हैवी दुपट्टा आपके लुक में एक्स्ट्रा ग्लैमर एड कर देगा।
ईद पर अगर आप सूट पहनना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर का यह व्हाइट गोल्डन वर्क शरारा सूट वियर कर सकती हैं।

Related Gallery