कटनीप (कैटमिंट) की देखभाल करना बहुत आसान है। वहीं, शोध की मानें तो मच्छरों व कीटनाशकों को दूर रखने के लिए यह DTI की तुलना में 10 गुना अधिक प्रभावी पाया गया।
सिट्रानेला पौधे की खुशबू मच्छरों को दूर भगाने में मददगार है। इन पौधों को गर्म जलवायु में सीधे जमीन पर धूप वाले क्षेत्र में लगाया जा सकता है।
गेंदा, एक आसानी से उगने वाला फूल है, जिसकी गंध मच्छरों को घर से दूर रखती है। उन्हें गमलों में उगाकर आंगन या प्रवेश द्वार के पास रखें।
रोज़मेरी एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसकी गंध मच्छरों के साथ-साथ पतंगे और कीटनाशकों को भी दूर भगाती है। साथ ही यह घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी बढ़िया ऑप्शन है।
सुगंधित जेरेनियम की तेज खुशबू भी मच्छरों को दूर भगाने में बहुत मददगार है। ये तेजी से बढ़ने वाले पौधे गर्मी और शुष्क जलवायु में भी आसानी से उगाए जा सकते हैं।
औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्तों की तीखी गंध मच्छरों को दूर रखती हैं। ऐसे में आप बेझिझक बगीचे या घर के आगंन में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं।
लैवेंडर (Lavender) की सुगंध मच्छर की सूंघने की क्षमता में बाधा डालता है इसलिए मच्छर इससे दूर रहते हैं।