08 MAYWEDNESDAY2024 11:28:22 AM
Nari

बाल चाहिए लंबे तो लगाएं प्याज का हेयर मास्क

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Dec, 2016 02:11 PM
बाल चाहिए लंबे तो लगाएं प्याज का हेयर मास्क

प्याज के रस के फायदे बालों के लिए :  ज्यादातर लड़कियां अपने बालों को लेकर परेशान रहती हैं। वह अपने बालों को लंबा करने के लिए न जाने कितने हेयर टिप्स को अपनाती हैं लेकिन फिर भी उन्हें कोई फर्क नजर नहीं आता। आज हम आपको प्याज के हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को सिर्फ लंबा ही नहीं बल्कि शाइनी और मजबूती भी देगा।

 

कैसे बनाएं हेयर मास्क

 

जरूरी सामान
1 बड़ा प्याज
2 चम्मच शहद
2 चम्मच आंवला पाऊडर
2 चम्मच जैतून का तेल
1/4 चम्मच काली मिर्च पाऊडर

 

बनाने का तरीका

1. सबसे पहले प्याज को मिक्सी में ग्राइंड कर लें फिर एक छन्नी की मदद से प्याज का सारा रस एक कटोरे में निकाल लेें।
2. इसके बाद प्याज के रस में शहद, आंवला पाऊडर, जैतून का तेल, और काली मिर्च के पाऊडर को डाल लें और अच्छे से इसे मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
3. इस बने हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाएं और एक घंटे के बाद बालों को पानी से धो लें।

Related News