25 APRTHURSDAY2024 2:48:32 PM
Nari

ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा यह Homemade Steam Facial

  • Updated: 16 Oct, 2017 10:53 AM
ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा यह Homemade Steam Facial

भाप लेने के तरीके : सुंदर और बेदाग त्वचा हर महिला को पसंद होता है लेकिन कुछ लड़कियों की त्वचा पर ऑयली होती है। अॉयली स्किन के कारण त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बे होने लगते हैं जिससे चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से स्किन ऑली हो जाती है। ऐसे में घर पर ही स्टीम फेशियल करके त्वचा के अतिरिक्त तेल से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे तैलीय त्वचा से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ में यह डेड स्किन निकालकर त्वचा की रंगत में भी निखार लाएगा। आइए जानिए स्टीम फेशियल करने का तरीका



जरूरी सामान


1 चम्मच हल्दी पाउडर
PunjabKesari
3-4 दालचीनी के टुकड़े
PunjabKesari
1 चम्मच ग्रीन-टी
PunjabKesari
1/2 लीटर पानी



फेशियल करने का तरीका


1. सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से अच्छी तरह साफ कर लें और तौलिए से अच्छी तरह पौंछ लें।
2. अब पानी को गर्म करें। जब पानी उबलने लगे तो इसमें हल्दी, दालचीनी और ग्रीन टी डालें। इस सारी सामग्री को पानी में अच्छी तरह घुलने दें।
3. एक तौलिए से अपने सिर को ढकें और इस गर्म पानी की भाप को चेहरे पर आने दें। जितनी देर हो सके आप भाप ले सकती हैं। जब पानी ठंडा हो जाए तो चेहरे को तौलिए से अच्छी तरह साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार इस तरह फेशियल करने से तैलीय त्वचा से छुटकारा मिलेगा और मुंहासे भी नहीं होंगे।

Related News