Home Wallpaper HD: आजकल लोग घर को डैकोरेट करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते है। घर की फर्श से लेकर वॉल तक को डिफरेंट तरीके से डैकोरेट करना चाहते है। ऐसे में दीवारों को हाइलाइट करने के लिए लोग कलरपुल पेंट और मंहगे वॉल पेपर का इस्तेमाल करते है। पेंट और मंहगे वॉल पेपर के अलावा भी आप घर की दीवारों को डिफरेंट तरीके से डैकोरेट कर सकते है। आप भी दीवारों को इस स्मार्ट लुक के साथ डैकोरेट करके घर को नया लुक दे सकते है। Wall Decor! डिफरेंट टैक्चर आइडियाज से घर को दें न्यू लुक - Nari
Wall Decoration Ideas:-
1. घर की दीवारों को आप कांच और पुराने फोटो फेम के साथ भी डैकोरेट कर सकते है। इसके अलावा दीवारों पर पुराने कांच के जार में लाइट्स डालकर भी लगा सकते है।
2. पुरानी साइकिल के टायर और हैंडल को इस तरीके से इस्तेमाल करके भी आप घर को स्मार्ट तरीके से सजा सकती है।
3. सिंपल वॉल डिजाइनिंग से भी आप घर को डिफरेंट और स्टनिंग लुक दे सकते है। डिफरेंट वॉल डैकोरेशन के लिए कुछ इस तरह करें Photo Frames डिस्प्ले
4. दीवारों पर पुरानी टोकरी को डिफरेंट तरीके से लगा कर पर वॉल डैकोरेट कर सकते है।
5. इस स्मार्ट तरीके से भी तस्वीरों को सजा कर आप वॉल डैकोरेशन के साथ अपने हसीन पलों को यादगार बना सकते है।
इस तरह से भी कर सकते है डैकोरेशन
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP