नारी डेस्कः प्राइवेट पार्ट्स पर पिंपल्स या दाने निकलना एक आम लेकिन संवेदनशील समस्या है। कई बार यह मामूली कारणों से होता है, तो कभी-कभी किसी इंफेक्शन का संकेत भी हो सकता है। सही जानकारी और समय पर देखभाल से इसे घर पर ही काफी हद तक ठीक किया जा सकता है।
प्राइवेट पार्ट्स पर पिंपल्स निकलने के कारण
ज्यादा पसीना और गंदगी
टाइट कपड़े पहनना
लंबे समय तक नमी रहना
बैक्टीरिया पनपते हैं और दाने निकल आते हैं।
शेविंग या वैक्सिंग
गलत तरीके से शेव करना
पुरानी या गंदी रेज़र का इस्तेमाल
इनग्रोन हेयर और पिंपल्स हो सकते हैं।
एलर्जी या रिएक्शन
सुगंधित साबुन
इंटीमेट वॉश का ज्यादा इस्तेमाल
सैनिटरी पैड/कंडोम
खुजली और दाने निकल सकते हैं।
फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन
खुजली, जलन और सफेद/पीला डिस्चार्ज
दर्द के साथ दाने
इलाज जरूरी होता है।
हार्मोनल बदलाव
पीरियड्स
प्रेग्नेंसी
पीसीओडी
हार्मोन असंतुलन से पिंपल्स
कमजोर इम्यूनिटी
बार-बार इंफेक्शन
देर से ठीक होना
घर पर किए जा सकने वाले इलाज (Home Remedies)
1. साफ-सफाई का ध्यान रखें
दिन में 1–2 बार गुनगुने पानी से साफ करें
ज्यादा साबुन या केमिकल न लगाएं
2. नारियल तेल
हल्का सा नारियल तेल लगाएं।
इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं।
3. एलोवेरा जेल
खुजली और जलन में राहत
दिन में 1 बार साफ जगह पर लगाएं।
4. नीम का पानी
नीम की पत्तियां उबालकर ठंडा करें।
उसी पानी से धोएं।
बैक्टीरिया खत्म करता है।
5. ढीले सूती कपड़े पहनें
कॉटन अंडरवियर।
नमी और पसीना कम होता है।
6. पिंपल्स को न दबाएं
दबाने से दर्द, इंफेक्शन और दाग बढ़ सकते हैं।
क्या न करें?
पिंपल्स फोड़ना
बार-बार शेविंग
टाइट कपड़े पहनना
बिना डॉक्टर की सलाह क्रीम या दवा लगाना
तुरंत डॉक्टर को दिखाएं अगर...
बहुत दर्द हो
पस निकलने लगे
बुखार या सूजन हो
दाने बार-बार हो रहे हों
इंटरकोर्स के बाद बढ़ जाएं
नोटः प्राइवेट पार्ट्स पर पिंपल्स अक्सर गंदगी, पसीना, शेविंग या एलर्जी के कारण होते हैं और सही देखभाल से घर पर ठीक हो सकते हैं लेकिन अगर समस्या गंभीर या बार-बार हो रही है, तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।