दीवारों की सजावट : घर की दीवारों को खूबसूरत और कलरफुल दिखाने के लिए आजकल लोग एक से ज्यादा कलर करवाते हैं। कुछ लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए दीवारों को फोटो फ्रेम, सिनरी, पेटिंग और आर्ट पीस से डैकोरेट करते हैं। आपकी जरा सी क्रिएटिविटी घर को खूबसूरत बना सकती है। फोटो के साथ-साथ आर्ट पीस को डिफरेंट तरीके से दीवारों पर डिस्प्ले करके आप अपनी पुरानी यादों को भी तरो-ताजा रख सकते हैं। आज हम आपको घर की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ ऐसे ही आइडियाज देने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं घर की दीवारों को डिफरेंट और यूनिक तरीके से सजाने के कुछ आइडियाज।
आप अपनी फोटोस का कोलाज बनाकर उसे डिफरेंट तरीके से घर की दीवारों पर डिस्प्ले कर सकते हैं।
आर्ट पीस का कोलाज बनाकर इसे डिस्प्ले का यह आइडिया भी सबसे डिफरेंट है।
अपनी दीवारों की शोभा बढ़ाने के लिए आप इस तरह भी फोटो फ्रेम या आर्ट पीस को डिस्प्ले कर सकते हैं।
घर की दीवारों पर 3D वॉलपेपर डैकोरेशन करने के लिए आप इस फोटो से भी आइडियाज ले सकते हैं।
कार्नर डैकोरेशन के लिए आप अपनी फोटो को इस तरह भी डिस्प्ले कर सकते हैं।
Picture Credit: 4menllady.com
फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP