26 APRFRIDAY2024 5:36:16 AM
Life Style

इस बार यहां से करें शादी की खरीददारी

  • Updated: 29 Jun, 2017 05:31 PM
इस बार यहां से करें शादी की खरीददारी

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल)- शादी या त्योहार की बात हो तो शॉपिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। स्पैशल मौके के लिए खास तरह की ड्रैसिस अच्छी लगती हैं। इनको खरीदने से पहले यह सोचना पड़ता है कि कौन सी जगह से कपड़े खरीदें जाएं। जो ट्रैंडी होने के साथ-साथ किफायती भी हो। हमारे देश में शॉपिंग के लिए कुछ मार्किट बहुत मशहूर हैं,जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। 

चांदनी चौक, दिल्ली
कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली के चांदनी चौंक की मार्किट बहुत मशहूर है। यहां पर दोनों तरह के ऑउटफिट्स आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर किनारी बाजार,कटरा नील मार्किट बहुत मशहूर हैं। यहां पर जरी,लेस,गोटा पट्टी,लेस और सिल्क के फैब्रिक्स आसानी से मिल जाते हैं। 

चिकपेटे बाजार, बैंगलोर
बैंगलोर का यह बाजार फैशन के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको नए ट्रैंड के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। आपको यहां पर बैस्ट फैब्रिक्स एक ही जगह पर मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको बहुत वैरायटी देखने को मिलेगी। 

मंगलदास मार्केट,मुंबई 
यहां पर शादी के हर फंक्शन की खरीददारी आसानी से की जा सकती है। हैवी इंब्रायड्री वाले लहंगे,साड़ियों के अलावा हर तरह के फैब्रिक यहां पर आसानी से मिल जाते हैं।  

सूरत टेक्सटाइल मार्केट,सूरत 
यहां पर हैंडक्रॉफ्ट से लेकर बनारसी सिल्क तक में हर तरह की वैरायटी मौजूद है। 

इरोड मार्केट, चेन्नई
यहां पर हैंड क्रॉफ्ट में बनी साड़ियां,लहंगे,प्रिंटिड फैब्रिक्स मिलने में आसान है। यह मार्किट बहुत बड़ी है। 

Related News