27 DECFRIDAY2024 3:17:28 AM
Nari

71 की उम्र में जीनत अमान की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, Stylish Look में करवाया एक्ट्रेस ने फोटोशूट

  • Edited By palak,
  • Updated: 22 Apr, 2023 04:39 PM
71 की उम्र में जीनत अमान की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, Stylish Look में करवाया एक्ट्रेस ने फोटोशूट

अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शामिल होने वाली जीनत अमान आज भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन उनका ग्लैमर आज भी फैंस को काफी पसंद आता है। 70 के दशक में न सिर्फ जीनत की एक्टिंग फैंस को पसंद आती थी बल्कि उनका फैशन सेंस भी लोगों के दिलों में राज करता था। जीनत एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने बॉलीवुड में रेट्रो लुक और हिप्पी ट्रैंड शुरु किया था। जीनत आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ रुबरु होने के लिए कुछ समय पहले सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है जिसमें वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल में ही जीनत ने अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख फैंस उनकी तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं... 

ऑल ब्लैक लुक में नजर आई एक्ट्रेस

जीनत अमान के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने ब्लैक ब्लेजर, इसी कलर की पैंट और व्हाइट टी शर्ट वियर की है। अपने लुक को एक्ट्रेस ने चूड़ी, ईयररिंग्स और गले में ज्वेलरी पहने कंप्लीट किया है। इसके अलावा अपने लुक को चार-चांद लगाने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल्स डाले हैं जो उन्हें एक कुल लुक दे रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhani Parekh (@misho_designs)

ब्रांड के साथ कोलाबोरेट करके करवाया फोटोशूट 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने फेमस ज्वेलरी ब्रांड मिशो के साथ कोलाबोरेट किया है। इसी ब्रांड के लिए जीनत ने फोटोशूट भी करवाया है। इन तस्वीरों में जीनत अपनी गोल्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं। 71 की उम्र में भी एक्ट्रेस का यह स्वैग फैंस को काफी पसंद आया है। 

PunjabKesari

जमकर की फैंस ने तारीफ 

जीनत अमान इन तस्वीरों में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं। अपने किलर लुक्स के जरिए वह कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को मात दे रही हैं। ऐसे में उनका यह लुक देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - '70 की उम्र में कोई इतना सुंदर बेहतरीन कैसे दिख सकता है।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'तब भी सुंदर और अब भी सुंदर'। 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'एक बार दिवा हमेशा के लिए दिवा आप एक प्रेरणा हैं मैम लव यू'। 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी चाइल्डहुड आइडल ने अपनी उम्र में पहने गए कपड़ों में  कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने का एक नया ट्रेंड शुरु किया है। हमेशा की तरह बहुत ही खूबसूरत और ग्रेसफुल लग रही हैं।' 

PunjabKesari

ऐसे में 71 की उम्र में जीनत अमान का यह फोटोशूट देख यह साफ कहा जा सकता है कि वह आज भी अपने स्टाइल के जरिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को मात देती हैं। 


 

Related News