हिंदु धर्म के अनुसार पेड़- पौधों में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। तुलसी के पौधे के साथ केले के वृक्ष को शुभ माना जाता है। मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान बृहस्पति यानि विष्णु जी स्वयं विराजमान होते है। ऐसे में गुरूवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान की असीम कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही घर-परिवार में खुशहाली आती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ किसी की शादी में आने वाली रुकावटें दूर होती है। तो चलिए जानते है गुरूवार को केले के पेड़ की पूजा करने से मिलने वाले शुभफलों के बारे में...
खुलते है तरक्की के रास्ते
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं। ऐसे में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
पॉजिटिव एनर्जी
केले के पेड़ की पूजा करने से घर-परिवार में पॉजिटिव एनर्जी आती है। घर के सदस्यों का व्यवहार खुशनुमा रहता है।
शादी के खुलते संयोग
जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हो उन्हें हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। साथ जल्द शादी होने की संभावना बढ़ती है।
मांगलिक दोष होता है दूर
मांगलिक व्यक्ति का केले के पेड़ से विवाह करने से उसका मांगलिक दोष दूर हो होता है।
शुभता के लिए
घर-परिवार में कोई शुभ कार्य होने पर केले के पेड़ के पत्तों को दरवाजे पर लगाने से काम मंगलमई होता है।
मैरिड लाइफ
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी और देवी लक्ष्मी को केले चढ़ाने से मैरिड लाइफ में खुशहाली बरकरार रहती है। साथ ही घर सुख- समृद्धि, शांति से भरा रहता है।
कैसे करें पूजा?
. सुबह स्नान करते समय मौन धारण करें।
. पीले रंग के कपड़े पहने।
. केले के पेड़ को प्रणाम करें।
. पानी में हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़ डालकर केले के पेड़ पर चढ़ाएं।
. फूल, चावल आदि भी चढ़ाएं।
. उसके बाद पेड़ की परिक्रमा करें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP