26 APRFRIDAY2024 3:17:56 AM
Nari

दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल पार्किंग, जानिए क्या है इसमें खास

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 23 Aug, 2019 03:08 PM
दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल पार्किंग, जानिए क्या है इसमें खास

साइकिल, बाइक या कार आज इन सबके होेने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है इनकी पार्किंग। जगह की कमी होने के कारण लोगों को अपने वाहन पार्क करने में काफी दिक्कत होती है। वहीं अगर आप नीदरलैंड की सैर पर जा रहे है तो आपको यह दिक्कत नही आएगी क्योंकि नीदरलैंड में दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल पार्किंग बनाई गई हैं। जिसमें एक समय में 12500 साइकिल पार्क किए जा सकते है। जो न केवल साइकिल पार्क करने वालों के लिए देखने योग्य जगह है बल्कि टूरिस्ट के लिए आकर्षक का केंद्र हैं। नीदरलैंड के उट्रेच शहर में पिछले दो साल के बाद इसी हफ्ते इस तीन मंजिल पार्किंग को लोगों के लिए खोला गया हैं।

PunjabKesari, Bicycle Parking, Netherlands, Nari

सबसे खास बात यह है कि नीदरलैंड की कुल आबाद 1.71 करोड़ा है, वहीं वहां पर 1.60 करोड़ लोगों के पास साइकिल हैं। 

PunjabKesari, Bicycle Parking, Netherlands, Nari


पार्किंग में डिजिटल साइकिल स्पेस इंडिकेशन सिस्टम से खाली स्पेस ढूंढ पाएंगें। यह 24 घंटे खुली रहेगी जिसमें लोग मुफ्त पार्किंग कर सकते हैं। 

PunjabKesari, Bicycle Parking, Netherlands, Nari

साइकिल रखने और चलाने के मामले में फिनलैंड 6वें, जापान 7वें, स्विट्जरलैंड 8वें, बेल्जियम 9वें और चीन दुनिया में 10वें स्थान पर है। 

 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News