देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रिलिस्ट में से एक रतन टाटा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका नाम ही काफी है उनके काम और रुतबे को समझाने के लिए। जब वो कोई काम करते है तो हजारों-लाखों लोगों के लिए वो कार्य खुद ही इज्जत कमा लेता है। हाल ही में रतन जी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो आपको भी यह सोचने के लिए मजबूर करदेगा कि 'देश को देश का हर आदमी चलाता है' आइए आपको इस वीडियो की डिटेल्स से अवगत करवाते है।
दरअसल, यह वीडियो एक स्कूल परफॉरमेंस का है। एक लड़का जिसका दिल जोर-जोर से धड़क रहा है क्योंकि अभी उसकी बारी है सबसे अपनी कविता कहने की, जैसे ही वो ऑडियंस को देखता है तो उसकी नजर उसकी मां की तरफ जाती है। मां उसे हौंसला देते हुए और अपनी नम आंखो से उसे अपनी कविता सुनाने के लिए सहमति देती है। वीडियो में बच्चा एक कविता सुनाता है, जिसके जरिए वह अपने पिता के काम के बारे में बताता है। इस कविता के जरिए वो सबको बताता है कि किस तरह उसके बाबा देश की गंदगी साफ करते हैं। यही नहीं, कविता के आखिर में बच्चे ने यह भी बताया कि किस तरह हम लोग अपने देश को बर्बाद कर रहे हैं और गंदगी फैला रहे हैं। अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो वो दिन दूर नहीं, जब हम खुद अपने हाथों से अपने देश को बर्बाद कर देंगे।
जैसे ही वो कविता शुरू करता है, वो कहता है -मेरा बाबा देश चलाता है। नहीं है नेता लेकिन देश को वो चलाता है, वो डॉक्टर भी नहीं है, पर वो रोग भगाता है, मेरा बाबा देश चलाता हैवो पुलिस में भी नहीं है, वो आर्मी में भी नहीं है, लेकिन कीटाणु से जंग लड़ कर आता है, मेरा बाबा देश चलाता है। अगर नहीं जाएगा मेरा बाबा काम पर तो रुक जाएगा इंडिया का घर बच्चे स्कूल नहीं पहुंचेंगे, डॉक्टर हॉस्पिटल मंत्री नहीं जा पाएगा, मंत्रालाय मेरा बाबा वो काम करता है जो कोई बाबा नहीं करना चाहता क्योंकि देश अपना गिला और सूखा कचरा अलग नहीं करता मेरा बाबा गटर, कचरा , बीमारी के अंदर जाता है और बहुत बीमार होकर निकलता है कभी-कभी लगता है वो बीमारी से हार जाएगा लौट नहीं कर आएगा इस देश को सिर्फ मेरे बाबा से मत चलवाओ क्योंकि देश को देश का हर आदमी चलाता है, क्योंकि देश को देश का हर आदमी चलाता है।
इस कविता को सुनने वाले, देखने वाले सभी ही बहुत इमोशनल हो गए। तो रतन जी ने भी इस वीडियो को शेयर कर अपना सहयोग दिया है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करके लिखा है 'मिशन गरिमा हमारे बहादुर सफाई कार्यकर्ताओं के लिए' अगर आपको भी इस वीडियो से कुछ सीखने को मिले तो उन्हें औरों को भी सीखाएगा क्योंकि देश को देश का हर आदमी चलाता है।