22 NOVFRIDAY2024 11:32:38 PM
Nari

Titanic ने बर्बाद किया ‘टाइटन' के पायलट की पत्नी का सब कुछ ! 1912 में क्रूज पर ही मरे थे परदादा-दादी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jun, 2023 11:08 AM
Titanic ने बर्बाद किया ‘टाइटन' के पायलट की पत्नी का सब कुछ ! 1912 में क्रूज पर ही मरे थे परदादा-दादी

टाइटैनिक का मलबा खोजने के लिए गयी एक पनडुब्बी के पायलट और चालक दल के चार सदस्यों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।  पनडुब्बी में पायलट और मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश, यात्री शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल थे। बड़ी बात यह है कि पनडुब्‍बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी के मालिक का डूबे हुए टाइटैनिक से गहरा नाता है। 

PunjabKesari

रविवार को रवाना हुई थी पनडुब्बी

टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए रविवार को यात्रा पर रवाना हुई पनडुब्बी के लापता होने के बाद उसमें ऑक्सीजन उपलब्धता की 96 घंटे की महत्वपूर्ण समय सीमा बृहस्पतिवार को पार हो गई। ‘टाइटन' नाम की इस पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे। वहीं इस हादसे के बाद सोशल मीडिया में ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि अमेरिकी एनिमेटेड टीवी सीरीज द सिम्‍प्‍सन शो में 14 साल पहले इस टाइटन 5 पनडुब्‍बी के हादसे की अपने एक एपिसोड में भविष्‍यवाणी कर दी गई थी।


यात्रियों को लेकर नहीं मिली कोई जानकारी

उत्तर अटलांटिक में अपनी यात्रा पर पनडुब्बी के रवाना होते समय चालक दल के पास केवल चार दिन के लिए ही ऑक्सीजन थी। विशेषज्ञों ने कहा है कि यह एक अनुमान है और यदि पनडुब्बी में सवार लोग ऑक्सीजन संरक्षित करने के उपाय करते हैं तो यह समय सीमा बढ़ सकती है और यह भी मालूम नहीं है कि रविवार सुबह पनडुब्बी के लापता हो जाने के बाद से वे जीवित भी हैं, या नहीं। खबर है कि पायलट स्कॉकटन रश की पत्नी का संबंध उस पुराने टाइटेनिक से जुड़ा है जिसका मलबा देखने के लिए ये लोग गए थे।

PunjabKesari

वेंडी देख चुकी है टाइटैनिक का मलबा

वेंडी रश खुदरा व्यापार के दिग्गज इसिडोर स्ट्रॉस और उनकी पत्नी इडा की परपोती हैं, जो टाइटैनिक पर प्रथम श्रेणी के यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे थे। ये वो दो सबसे अमीर लोग थे जो जहाज पर सवार हुए थे। सन् 1986 में वेंडी की शादी स्‍टोकटॉन से हुई थी। वेंडी ने खुद तीन बार ओशिनगेट एक्‍सपीड‍िशंस में हिस्‍सा लिया है। वह पिछले दो साल में टाइटैनिक का मलबा देखकर आ चुकी हैं, अब इस घटना पर वह कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। 

PunjabKesari
रश के पूर्वजों की लव स्टोरी थी बेहद खूबसूरत

रश के पूर्वजों की लव स्‍टोरी को टाइटैनिक की सबसे खूबसूरत लवस्‍टोरी माना जाता है। स्‍ट्रॉस ने लाइफबोट में बैठने से मना कर दिया था। उन्‍होंने अपनी सीट उस समय छोड़ दी जब महिलाओं और बच्‍चों को बचाने की कोशिशें की जा रही थीं।  इडा स्‍ट्रॉस अपने पति का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे की बांहों में दम तोड़ा था। टाइटैनिक के डूबने के कई सप्ताह बाद इसिडोर स्ट्रॉस के अवशेष समुद्र में पाए गए, लेकिन उनकी पत्नी का इडा स्ट्रॉस शव कभी नहीं मिला।
 

Related News