16 APRTUESDAY2024 6:46:15 AM
Nari

CM योगी ने रवि किशन को दी Y प्लस सुरक्षा तो भड़के लोग बोले- इसकी जरूरत बेटियों को है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Oct, 2020 02:42 PM
CM योगी ने रवि किशन को दी Y प्लस सुरक्षा तो भड़के लोग बोले- इसकी जरूरत बेटियों को है

हाथरस में हुए गैंगरेप ने आज देश के हर एक नागरिक की आंखें नम कर दी हैं। हर तरफ लोग सरकारों से सिस्टम से एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक? कब तक लड़कियों के साथ ऐसी ही घटनाएं होती रहेंगी। देश की बेटी को कुछ हैवान अपनी हवस का शिकार बनाते हैं और उनपर एक्शन लेते लेते ही सालों बीत जाते हैं। 

PunjabKesari

हाथरस में उस बेकसूर बेटी के साथ रेप होता है और रातो रात उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया जाता है....इसे देख लोग एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी? 

एक तरफ जहां लोग सीएम योगी जी के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग उनपर काफी भड़के भी हुए हैं और इसका कारण है रवि किशन को मिलने वाली Y+ सुरक्षा। दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि ड्रग्स मुद्दा उठाने के कारण रवि किशन को धमकियां मिल रही थीं। जिसके बाद उन्हें y+ सुरक्षा प्रदान की गई और इस बात की जानकारी रवि किशन ने खुद दी। चलिए आपको दिखाते हैं रवि किशन का वो ट्वीट....,' आदरणीय श्रद्धेय योगी जी। पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+  सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका  धन्यवाद करती है  मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।'

PunjabKesari

रवि किशन के इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए योगी आदित्यनाथ से कईं सवाल किए। 

एक ने कहा ...बेटियों ...आम बेटियों को कब? 

PunjabKesari

 किसी ने कहा ...काश! यही सुरक्षा बेटियों को भी मिल पाती..

PunjabKesari

 एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा..आपकी सुरक्षा बहुत आवश्यक थी..

PunjabKesari

तो किसी ने कहा...कुछ सुरक्षा बेटियों के लिए भी कर दें रवि किशन जी ..गरीब को Y, X, Z सुरक्षा नहीं चाहिए उन्हें बस समाज के कुछ हैवानों से सुरक्षा चाहिए...जरा समझिए मां बेटी का दर्द 

PunjabKesari

एक ने सवाल उठाते हुए कहा...और जिसके साथ गैंगरेप हुआ उसका भी जरा सोचिए श्रीमान जी..उनके लिए भी आवाज उठाएं

PunjabKesari

तो वहीं एक ने कहा...काश ऐसी ही सुरक्षा राज्य की बेटी को भी मिलती रवि बाबू..

PunjabKesari

 किसी ने रवि किशन से सवाल करते हुए कहा...रवि किशन जी जरा उस बेटी के लिए न्याय की मांग कीजिए 

PunjabKesari

एक ने तंज कसते हुए कहा..सुरक्षा की जरूरत बेटियों को नहीं इन जैसों को हैं..

PunjabKesari

एक ने कहा...काश यह सुरक्षा मनीषा जी को भी मिली होती तो आज वह अपने परिवार के साथ होती। 

PunjabKesari

 वहीं अन्य यूजर ने कहा..,' सुरक्षा बस आप ही लोगों को मिल सकती है बेटियों पर तो बस जुर्म ही हो सकता है

PunjabKesari

हाथरस में 18 वर्ष की लड़की के साथ हुई दरिंदगी ने सब को एक बार फिर 2012 की वो काली रात याद करवा दी है जब देश की बेटी निर्भया को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। आज इतने साल बीत गए हैं ....कागजों में तारीखें तो बदली गई हैं लेकिन शायद हालात आज भी वहीं हैं।

आपको क्या लगता है कि सरकार का इन स्टार्स को सुरक्षा देना सही है या गलता। अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूले।

Related News