26 DECTHURSDAY2024 11:53:48 PM
Nari

शादी-पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए ट्राई करें आलिया की तरह यह खूबसूरत सलवार सूट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Dec, 2021 01:13 PM
शादी-पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए ट्राई करें आलिया की तरह यह खूबसूरत सलवार सूट

इन दिनों शादी का मौसम चल रहा है और हर लड़की चाहती है कि वह  बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगे, लेकिन कई बार हम भारी-भरकम कपड़ों के बीच खुद को दबा लेते हैं। अगर आप भी ज्यादा भारी-भरकम पसंद नही करती हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह एक पारंपिक सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। ये सूट आपको ऑनलाइन और मार्केट्स दोनों में ही आसानी से मिल जाएंगे।

PunjabKesari
हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक  इवेंट में पहुंची आलिया को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। वह ग्रीन और ब्राउन रंग के कुर्ते में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।  इसके साथ ही उन्होंने इंडिगो पैंट कैरी किया था। 

PunjabKesari
कुर्ते और पैंट दोनों पर ही बहुरंगी कढ़ाई और गोटा का वर्क किया गया था। इस पूरे आउटफिट को चार चांद लगा रहा था गुलाबी दुपट्टा। आलिया की यह ड्रेस भारतीय फैशन लेबल रिम्पल और हरप्रीत नरूला ने डिजाइन की था। 

PunjabKesari

अपने इस गेटअप को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने सिल्वर इयररिंग्स और एक छोटी हरी बिंदी भी लगाई हुई थी। इसके साथ ही हील्स वाले कोल्हापुरी चप्पल इस लुक में जान डाल रहे थे। 

PunjabKesari

इस तरह के पारंपरिक लिबास काफी हल्के और कम्फर्टेबल होते हैं, जिन्हें आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News