05 DECFRIDAY2025 4:39:52 PM
Nari

करवा चौथ पर यूनिक और ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें फ्यूजन आउटफिट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Oct, 2025 02:32 PM
करवा चौथ पर यूनिक और ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें फ्यूजन आउटफिट

फैशन की दुनिया में अब सिर्फ ट्रेडिशनल या सिर्फ मॉडर्न पहनावे की बात नहीं होती। आज का ट्रेंड है – फ्यूजन फैशन, जहां मॉडर्न कट्स और ट्रेडिशनल एस्थेटिक्स मिलकर एक नया, यूनिक और ग्लैमरस लुक तैयार करते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में सबकी नजरों का केंद्र बनना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज़ को ज़रूर ट्राई करें। ये आपको क्लासी भी दिखाएंगे और स्टाइलिश भी।

PunjabKesari
सीक्विन शरारा सेट

पार्टी वाइब के लिए सीक्विन वाला शरारा और शॉर्ट कुर्ती बेस्ट है। इसे मिनिमल जूलरी और स्मोकी आई मेकअप के साथ कैरी करें, पूरा लुक ग्लैमरस लगेगा।

PunjabKesari
धोती पैंट विद क्रॉप टॉप

फ्यूज़न लुक चाहिए तो धोती पैंट के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप पहनें। इसके साथ लंबी जैकेट डाल लें, यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का परफेक्ट ब्लेंड है।

PunjabKesari
पलाज़ो विद केप स्टाइल टॉप

फ्लोई पलाज़ो और शीयर केप-स्टाइल टॉप हर  ऑकेजन के लिए हिट है। यह लुक स्टाइलिश होने के साथ ही कम्फर्टेबल भी है।

PunjabKesari
साड़ी विद बेल्ट स्टाइल

डिफरेंट लुक के लिए साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करें। यह आपके पूरे लुक को कंटेम्परेरी और स्मार्ट बना देगा।

PunjabKesari
असिमेट्रिकल गाउन

अगर आप वेस्टर्न  लुक चाहती हैं तो असिमेट्रिकल हेमलाइन वाला गाउन पहनें। इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स  कैरी कर आप बन जाएंगी शोस्टॉपर।

PunjabKesari
लहंगा विद शर्ट ब्लाउज़

ट्रेंडिंग फ्यूज़न लुक के लिए लहंगे के साथ शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ पहनें। यह लुक एलिगेंट भी है और काफी अनोखा भी।

 

PunjabKesari
जैकेट के साथ धोती स्कर्ट

 जैकेट के साथ धोती स्कर्ट वेस्टर्न और इंडियन लुक को मिलाकर खूबसूरत लुक तैयार करते हैं। अगर जैकेट हेवी है तो सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। मिनिमल जूलरी रखने से लुक बैलेंस्ड और क्लासी दिखेगा।
 

Related News