26 APRFRIDAY2024 1:15:03 AM
Nari

ब्रैस्टफीडिंग के दौरान इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

  • Updated: 28 Sep, 2017 09:36 AM
ब्रैस्टफीडिंग के दौरान इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

जन्म के बाद कम से कम 6 महीने तक बच्चा मां के दूध पर निर्भर होता है। ऐसे में बच्चों को स्तनपान करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आपकी एक गलती बच्चे और आप पर भारी पड़ सकती है। आज हम आपको ब्रैस्टफीडिंग से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहें, जिसका ध्यान रखना हर मां के लिए बहुत जरूरी होता है।
 

इन बातों का रखें खास ख्याल
-बच्चों को स्तनपान करवाते समय ज्यादा टाइट ब्रा न पहनें। इससे बच्चे को तो दूध पीने प्रॉब्लम होगी ही साथ ही आपके रेशेज भी पड़ सकते है।

-ब्रैस्टफीडिंग कराने के बाद बच्चे को बेबी बाइपर से पोंछ कर उनकी पीठ सहला दें। इससे बच्चों को दूध डाइजेस्ट करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इससे बच्चों को सेंगिग की समस्या भी नहीं होती है।

-कई बार डक्ट में फीड रूकने के कारण दूध इक्ठ्टा हो जाने पर गांठ बन जाती है। ऐसे में आपको दर्द और इंफेक्शन का खतरा हो जाता हो सकता है। इसलिए इसकी डांच जरूर करवाएं।

-अगर ब्रेस्ट में भारीपन, दर्द और जकड़न हो तो सिकाई कर लें। कई बार ब्रेस्ट में दूध जमा होने के कारण भी ऐसा हो जाता है। 

-बच्चे को समय-समय पर स्तनपान जरूर कराएं। लंबे समय तक स्तनपान न करवाने से ब्रेस्ट में गांठ पड़ सकती है।

-बच्चों को ठीक से स्तनपान करवाने से वो कई तरह की समस्याओं से बचा रहता है। इसके अलावा इससे आईक्यू लेवल भी बढ़ता है।

-ब्रेस्ट पर नारियल तेल, बेबी लोशन से मसाज करने वह ढीले नहीं पड़ते। इसके अलावा ब्रेस्ट पर लगा हुआ बच्चे का थूक या फिर दूध भी फायदेमंद होता है।

Related News