22 DECSUNDAY2024 10:11:47 PM
Nari

महेश भट्ट के ट्वीट से फिर भड़के सुशांत के फैंस, कहा- किसी की मौत का मजाक उड़ाते हो!

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 Jun, 2020 12:24 PM
महेश भट्ट के ट्वीट से फिर भड़के सुशांत के फैंस, कहा- किसी की मौत का मजाक उड़ाते हो!

‌सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महेश भट्ट, करण जौहर, आलिया भट्ट इन दिनों चर्चा में है। सुशांत के फैंस का मानना है कि यही लोग है जो सुशांत की मौत के जिम्मेदार है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड रेहा की कुछ तस्वीरें भी महेश भट्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं बीते दिनों महेश भट्ट ने सुशांत को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया था जिसके बाद यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई।

PunjabKesari

दरअसल महेश भट्ट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक कंकाल की तस्वीर शेयर की और उसके साथ लिखा, ' मरता हुआ आदमी देखता है फनी चीजें। महेश भट्ट के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हों खूब खरी खोटी सुनाई।

यूजर्स ने यूं सुनाई महेश भट्ट को बातें

PunjabKesari

किसी ने कहा, ' क्या आप सुशांत की मौत का मजाक बना रहे हो, कितनी गंदी सोच है आपकी। अपनी पोजिशन का फायदा उठाते हो, तुमने ही सुशांत को उकसाया है ये सब करने के लिए

PunjabKesari

तो वहीं किसी ने महेश भट्ट को कहा,' बुढ़ापे में बूढ़े का दिमाग सठिया गया

PunjabKesari

किसी ने कहा, ' ये कैसे ऐसी चीजें पोस्ट कर सकता है? ये सच में पागल है। वो सब सो पहले ये कह कर मार रहा है कि वो डिप्रेशन में है। पहले परवीन बॉबी और अब सुशांत। इसने मर्डर किया है। प्लीज मुबंई पुलिस इस समय इंसाफ देना।

PunjabKesari

तो वहीं किसी ने महेश भट्ट पर ही तंज कस कर कहा,' क्या ये तुम्हारी फोटो है?

PunjabKesari

 

किसी ने कहा,' मुझे पछतावा हो रहा है कि मैंनें तुम्हारी मूवीज देखी।

PunjabKesari

वहीं आगे एक यूजर ने कहा, ' तुमने सुशांत का मर्डर किया है। ये सब तुमने और रेहा ने प्लान किया था। तुमने और रेहा ने उसे परेशान किया।

PunjabKesari

वहीं किसी ने कहा,' मुंबई पुलिस कुछ नहीं करने वाली, सुसाइड बोल कर केस खत्म कर देंगे।

Related News