19 APRFRIDAY2024 2:02:37 AM
Nari

सुशांत के दोस्त का दावा, एक्टर रविवार सुबह 9:15 बजे तक व्हाट्सएप पर थे एक्टिव

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 18 Jun, 2020 12:48 PM
सुशांत के दोस्त का दावा, एक्टर रविवार सुबह 9:15 बजे तक व्हाट्सएप पर थे एक्टिव

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर कोई सदमे में है। चाहे उनके फैंस हो या फिर चाहे उनके साथ काम करने वाले हो किसी को अभी तक यकीन हो नहीं हो रहा कि वे हमारे बीच नहीं रहे। हाल ही में सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर आनंद गांधी ने सुशांत से जुड़े कुछ खुलासे किए है।

PunjabKesari
रविवार सुबह 9:15 बजे चेक किया मैसेज

आनंद गांधी ने दावा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी बार सुबह सवा नौ बजे व्हाट्सएप मैसेज चेक किया था। उन्होंने ये भी कहा कि उनका अब कभी न चेंज होने वाला व्हाट्सएप स्टेटस भी दिख रहा है। आनंद ने ये सब जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sushant. “Last seen Sun at 9:15 AM.” His unchanging Whatsapp status still declares on my phone - an epitaph etched onto a binary stone - more tenacious than granite, as fragile as memory. “Time is but a stubborn illusion, brother.” He would have invoked his relativist hero, part in jest, part in romance, just to inspire an argument from me. “You don’t actually buy into unprovable useless mumbo-jumbo like nth level simulation, do you?” I would have fallen for it. His smile would widen ear to ear and his eyes pierce through me as he would beam at me. “No.” Gotcha! “Par dil ko khush rakhne ko Ghalib yeh khayal acchha hai (But it’s a pleasant idea to cheer the heart.)” (Running out of space here - read the entire text in my stories). #sushantsinghrajput #sushantsingh #sushant #eulogy #death #life #meaning

A post shared by Anand Gandhi (@memewala) on Jun 16, 2020 at 10:42am PDT


वह आइडिया से खेलते थे

आनंद ने सुशांत की तारीफ करते हुए पहले तो उनकी जिंदादिली की मिसाल दी फिर लिखा वो आइडिया से खेला करते थे जैसे एक बच्चा खिलौने से खेलता है। वहीं आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है इसके लिए वो जमकर प्रोटेस्ट भी कर रहे हैं और तो और अब 8 सेलेबेस के खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है।

Related News