24 JANSATURDAY2026 1:57:23 PM
Nari

स्मृति मंधाना के दोस्त का बड़ा दावा: दूसरी महिला संग बिस्तर में पकड़े गए थे पलाश मुच्छल, हुई थी पिटाई

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Jan, 2026 10:25 AM
स्मृति मंधाना के दोस्त का बड़ा दावा: दूसरी महिला संग बिस्तर में पकड़े गए थे पलाश मुच्छल, हुई थी पिटाई

नारी डेस्क: सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को धोखा देने और शादी टूटने के आरोप पहले ही लग चुके हैं। अब स्मृति के बचपन के दोस्त और एक्टर-डायरेक्टर विद्यान माने ने पलाश और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी के फंक्शन के दौरान पकड़े जाने का दावा

विद्यान माने ने एक मीडिया इंटरव्यू में दावा किया कि नवंबर 2025 में स्मृति और पलाश की शादी से जुड़े एक फंक्शन के दौरान उन्होंने पलाश को एक दूसरी महिला के साथ बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ा था। उनका कहना है कि यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला था और उसी दौरान वहां मौजूद भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पलाश की पिटाई भी की थी। विद्यान ने पलाश के पूरे परिवार पर भी गलत व्यवहार और बेईमानी के आरोप लगाए।

40 लाख रुपये की ठगी का आरोप

विद्यान माने का यह भी दावा है कि उन्होंने पलाश और उनके परिवार के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने के लिए 40 लाख रुपये निवेश किए थे। बाद में उनसे और पैसे लगाने का दबाव बनाया गया। विद्यान के अनुसार, पलाश की मां अमिता मुच्छल ने उनसे कहा कि फिल्म रिलीज करने का बजट अब बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे कहा गया-  “अगर 10 लाख रुपये और नहीं लगाए, तो एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा।” विद्यान का कहना है कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया और फिल्म से बाहर करने की धमकी दी गई, जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली में शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: लड़की ने 1 महीने तक बिल्कुल नमक नहीं खाया, फिर जो हुआ सुनकर दंग रह जाएगे आप

शादी टूटने के बाद संपर्क खत्म

विद्यान ने बताया कि शादी टूटने के बाद पलाश और उनके परिवार ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया। बाद में उन्हें यह भी पता चला कि फिल्म से जुड़े कई कलाकारों को भी उनकी फीस नहीं दी गई। उनका कहना है कि उनके पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग और चैट के सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वे पुलिस और मीडिया को देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और फिल्म बनने के बावजूद कोई प्रगति नहीं हो रही है।

पलाश मुच्छल का जवाब

इन सभी आरोपों पर पलाश मुच्छल ने खुद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि विद्यान माने द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे, निराधार और तथ्यहीन हैं। पलाश का कहना है कि उनकी छवि खराब करने के इरादे से यह सब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे, और उनके वकील श्रेयांस मिथारे इस पर काम कर रहे हैं।  

Related News