23 DECMONDAY2024 9:30:24 AM
Nari

Oversized या Cat Eyes, गर्मियों में आप भी ट्राई करें ये Sunglasses

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2021 04:02 PM
Oversized या Cat Eyes, गर्मियों में आप भी ट्राई करें ये Sunglasses

गर्मियों की चिलचिलाती धूप से बचने के लिए सनग्लासेस या स्पेक्ट्स लड़कियों के स्टाइल स्टेटमेंट का अहम हिस्सा बन जाते हैं। फैशन के साथ-साथ यह हमारी आंखों का ख्याल रखने में भी मदद करते हैं। वेस्टर्न हो या एथनिक, ट्रैंडी सनग्लासेज हर आऊटफिट के साथ कूल लगते हैं। मार्केट और ऑनलाइन, डिफरेंट शेप्स व फ्रेम डिजाइन्स वाले सनग्लासेज की ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इन दिनों एविटर, हार्ट शेप, कैटी आईज, हेक्सागनल, फ्लैट, ओवल फ्रेम्स, डी-शेप, वीफेरर वाले स्टाइल सनग्लास लड़कियों की पसंद बने हुए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में कियारा की तरह पहनें स्टाइलिश सनग्लॉस

PunjabKesari

चंकी-फंक रेट्रो लुक के लिए SNEAK-a-PEEK के मैटल और ग्लॉस हार्ट शेप सनग्लॉस बिल्कुल सही रहेंगे।

PunjabKesari

जैट ब्लैक कैट आईज फ्रेम वाले सनग्लॉस आंखों को धूप से बचाने के साथ आपको ट्रैंडी लुक भी देंगे।

PunjabKesari

कॉलेज गोइंग गर्ल्स इस तरह के सनग्लॉस भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

माइक्रो सनग्लासेज यानि छोटे फ्रेम के सनग्लासेज भी इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं।

PunjabKesari

रैट्रो लुक चाहते हैं तो आप इस तरह के सनग्लॉस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

चौड़े फ्रेम व स्ट्राइप्स डिजाइन्स वाले सनग्लॉस भी आपको कूल लुक देंगे।

PunjabKesari

कलरफुल कैट आईज सनग्लॉस

PunjabKesari

हार्ट शेप वाले सनग्लॉस

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News