23 DECMONDAY2024 4:50:06 AM
Nari

Wedding में साड़ी- लहंगा से हो गई हैं बोर तो ट्राई करें Jacqueline Fernandez की स्टाइलिश गाउन कलेक्शन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Aug, 2023 03:03 PM
Wedding में साड़ी- लहंगा से हो गई हैं बोर तो ट्राई करें Jacqueline Fernandez की स्टाइलिश गाउन कलेक्शन

ज्यादातर महिलाएं शादी  में शरीक होते वक्त साड़ी, लहंगा या सूट पहनना ही पसंद करती हैं। ये ड्रेस अच्छी तो लगती हैं तो बहुत ज्यादा बोरिंग हो जाती है क्योंकि ज्यादातर महिलाओं ने ये ही पहना होता है। लेकिन अगर आप रेसिपशन पार्टी में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो बर्थडे गर्ल Jacqueline Fernandez की इन स्टाइलिश गाउन को ट्राई कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आप पार्टी में बेहद स्टाइलिश और रॉयल लगेंगी बल्कि किसी की नजर आपसे हटेगी भी नहीं....


अगर आप कुछ बोल्ड ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश रेट कट-आउट टाइट गाउन पहन सकती हैं। इसके साथ बालों की curls बनाकर, डीप बोल्ड रेट लिपस्टिक लगा लें। यकीन मानिए आप पार्टी की जान बन जाएंगी।

PunjabKesari

कुछ feminine style में चाहिए तो जैकी का ये गाउन भी लाजवाब है।

PunjabKesari

आजकल साड़ी गाउन का भी बहुत ट्रेंड चला हुआ है। आप एक्ट्रेस की इस गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

कुछ शिमरी और आउट ऑफ box चाहती हैं तो ये स्टाइलिश थाई-हाई स्लिट गाउन पहनें। इसके साथ बालों का बन भी अच्छा लगेगा। मेकअप भी शिमरी रखें। पार्टी में चार-चांद लग जाएंगे।

PunjabKesari

कुछ इंडो- वेस्टर्न में चाहिए तो ये लहंगा स्टाइल गाउन भी अच्छी choice है। इसमें आप परम सुंदरी लगेंगी।

PunjabKesari

गाउन में कुछ लाइट और ईजी लुत ढूंढ रही हैं तो ये गाउन परफेक्ट है। ये पहनकर आप पार्टी में खुलकर नाच भी सकती हैं।

PunjabKesari

Related News