05 DECFRIDAY2025 4:45:59 PM
Nari

अब आवारा कुत्तों से मुक्त होंगी सड़कें, Supreme Court ने कहा-  स्ट्रीट डॉग्स को हटाओ, नसबंदी करवाओ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Aug, 2025 05:40 PM
अब आवारा कुत्तों से मुक्त होंगी सड़कें, Supreme Court ने कहा-  स्ट्रीट डॉग्स को हटाओ, नसबंदी करवाओ

नारी डेस्क:  उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली और राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आवारा कुत्तों को सार्वजनिक जगहों से जल्द से जल्द से हटाने और उनकी नसबंदी का सोमवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने इससे संबंधित एक खबर पर स्वत: संज्ञान सुनवाई करते हुए यह भी चेतावनी दी कि आवारा कुत्तों को हटाने में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन पर अवमानना कार्यवाही सहित कड़ी अन्य कारर्वाई की जाएगी। 
 

यह भी पढ़ें: संपत्ति विवाद के बीच संजय कपूर की बहन का ये पोस्ट हुआ वायरल
 

कोर्ट ने दी सख्त चेतावनी

पीठ ने आदेश पारित करते हुए कहा- ‘‘कुत्तों के काटने से रेबीज होने की समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।'' शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के संबंधित नगर निगमों को अदालती आदेश पर शीघ्र अमल करने का निर्देश दिया। अदालत ने सख्त लहजे में कहा- ‘‘आठ हफ्तों के भीतर लगभग 5,000 आवारा कुत्तों के रखने की व्यवस्था के तहत आश्रय गृह स्थापित किए जाएं। साथ ही सभी कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए पर्याप्त संख्या में संबंधित कर्मियों को तैनात किया जाए।''


नसबंदी के आदेश जारी

पीठ ने आगाह करते हुए कहा- ‘‘इस प्रक्रिया में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।'' शीर्ष अदालत ने एक समाचार की खबर के आधार पर दर्ज स्वत: संज्ञान मामले पर विचार करते हुए निर्देश दिया कि आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों में रखा जाए और उन्हें बस्तियों में न छोड़ा जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी हो या नहीं, सोसाइटियां उनसे मुक्त होनी चाहिए। पीठ ने कहा- ‘‘शहर के किसी भी इलाके या बाहरी इलाके में एक भी आवारा कुत्ता घूमता हुआ नहीं दिखना चाहिए। हमने एक बहुत ही बेतुका और अनुचित नियम देखा है। अगर आप किसी (संबंधित विभाग) इलाके से आवारा कुत्ते को उठाते हैं तो उसकी नसबंदी करके उसे उसी जगह पर रख देते हैं। यह बिल्कुल बेतुका है। इसका कोई मतलब नहीं है।‘‘ 
 

यह भी पढ़ें:  इस बार भी जन्माष्टमी को लेकर कंफ्यूज हैं भक्त
 

जनहित में आदेश जारी 

इसने आगे निर्देश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को एक हेल्पलाइन स्थापित करनी चाहिए ताकि कुत्तों के काटने की सभी शिकायतें दर्ज की जा सकें और शिकायत के चार घंटे के भीतर अपराधी जानवर को उठाया जा सके।इसने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन पकड़े गए और हिरासत में लिए गए आवारा कुत्तों का रिकॉर्ड रखने का भी आदेश दिया। पीठ ने कहा कि सीसीटीवी निगरानी अनुपालन सुनिश्चित करेगी और किसी भी कुत्ते को वापस सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।यह देखते हुए कि यह आदेश जनहित में पारित किया जा रहा है, पीठ ने कहा, "हम यह अपने लिए नहीं, बल्कि जनहित के लिए कर रहे हैं।
 

Related News