22 DECSUNDAY2024 8:53:51 PM
Nari

Red Carpet पर चला साउथ की हसीनाओं का जादू, खूबसूरती के मामले में नहीं किसी से कम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Sep, 2021 03:09 PM
Red Carpet पर चला साउथ की हसीनाओं का जादू, खूबसूरती के मामले में नहीं किसी से कम

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2021 में साउथ की हसिनाओं ने दिखा दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं।  साउथ ऐक्ट्रेसेस का एक से बढ़कर एक स्टाइल देखने को मिला। श्रुति हासन और रश्मिका मंदाना ने तो  सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। 

PunjabKesari

दरअसल इस अवॉर्ड नाइट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सभी दिग्गज शामिल हुए थे। सभी सेलेब्स का लुक्स और स्टाइल देखते ही बन रहा था। साउथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी इस दौरान  रेड कलर की ड्रेस में कहर ढाती दिखाई दी। उन्होंने  'हम हैं राही प्यार के' से इसी साल भोजपुरी में डेब्यू किया है। 

PunjabKesari
वहीं एक्ट्रसेस श्रुति हासन की ब्लैक ड्रेस ने भी सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। 

PunjabKesari

रेड ड्रेस में महफिल लूटने वाली रश्मिका मंदाना को फिल्म डियर कॉमरेड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। 

PunjabKesari
साउथ एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव भी अपने इंडियन लुक के चलते सारी  लाइमलाइट ले गई। उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी को  रेड कलर के गजरे के साथ कंप्लीट किया।

PunjabKesari
वहीं एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन का देसी लुक का किसी से कम नही था। उनके देसी स्टाइल  ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

Related News